Skip to main content
**गायत्री शक्तिपीठ किदवई नगर ने बाल सेवी कमल कांत तिवारी को किया सम्मानित** कानपुर 31 जनवरी अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्र गायत्री गायत्री शक्तिपीठ एच 2 किदवई नगर कानपुर के तत्वधान में आयोजित की जा रही 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के अंतर्गत आज वृंदावन से पधारे आचार्य कृष्ण देव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष, चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक रोटेरियन कमल कांत तिवारी एडवोकेट को बाल सेवा के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया, सम्मान स्वरूप उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं गायत्री परिवार की प्रकाशित पुस्तकें भेंट की इस अवसर पर बोलते हुए कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने कहा कि अभी तक हम लोग 25,000 से अधिक बच्चों की मदद कर चुके हैं और 10,000 से अधिक बच्चों को उसके माता-पिता से मिला चुके हैं 40 से अधिक बच्चों को भारतवर्ष के विभिन्न जिलों एवं विदेशों में भी कानूनी रूप से गोद दिया जा चुका है यदि आपको ऐसा कोई बच्चा मिले जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है तो वह हमारा निशुल्क डायल नंबर 1098 डायल कर सकता है उन्होंने लोगों से अपील की बालमित्र वातावरण बनाने में हमारा सहयोग करें और बाल शोषण रोकने में जन जागरूकता फैलाएं इस अवसर पर 1 दर्जन से अधिक समाजसेवी भी सम्मानित किए गए जिसमें की प्रमुख रूप से कल्पना सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह नरेंद्र तिवारी, जेपी सिंह ,रंजना अवस्थी आदि प्रमुख समाज सेवी उपस्थित थे कार्यक्रम में कथाचार्य आचार्य कृष्ण देव जी महाराज वृंदावन से एवं कार्यक्रम का संयोजन गायत्री शक्तिपीठ एच ब्लॉक किदवई नगर के श्री सुरेश चंद तिवारी एवं गिरीश अवस्थी ने संयोजित किया इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक अध्यक्ष श्री सतीश चंद गुप्ता श्री राजीव उपाध्याय शिव विश्वजीत सिंह राठौर चाइल्डलाइन कानपुर के स्वर में समन्वयक प्रति प्रति धवन रेलवे चैलेंज के सोंग्स गौरव सचान एवं सुभाष चिल्ड्रन होम की अतिथि का आशा सचान इनरव्हील क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की अध्यक्ष अनीता तिवारी सम्मान मिलने पर कमल कांत तिवारी को बधाई दी। रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment