Skip to main content
गांव गांव, पांव पांव यात्राः गांव बदहाल, किसान खस्ताहाल, बरसे प्रसपा नेता। बाह। किसान कानून के विरोध में प्रसपा ने बाह विधानसभा में गांव गांव, पांव पांव यात्रा शुरू की है। बुधवार को विधानसभा के सेरव और आस पास के बदहाल गांव और खस्ताहाल किसानों को देखकर प्रसपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से किसान कानून के नाम पर नौटंकी बंद कर ग्रामीण किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कल्याण कारी योजनाऐं लागू किये जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीण किसानों की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से निदान कराने का भरोसा भी दिलाया। गांवों में मुकेश बरूआ का किसानों ने जगह जगह पर स्वागत किया। यात्रा में जिलाध्यक्ष धारा सिंह यादव, विधानसभा प्रभारी मुकेश बरूआ, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार यादव, महासचिव अनिल शास्त्री, आलोक यादव, अंजुमन चौधरी, शीलू यादव, अंशू पंडित, रवि पंडित, विमल यादव, इंद्रेश चौधरी आदि रहे।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment