Skip to main content
रिपोर्ट✒️ नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक द्वारा प्रेषित भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड के लोकार्पण समारोह का आयोजन । सांसद स्व श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें । मेरे बगल में स्वदेश के श्री राजेन्द्र शर्मा , फिर जागरण के मालिक , फिर नव भारत के मालिक तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर , लज्जाशंकर हरदेनिया , इन्दौर के ललित जैन,नई दुनिया के तिवारी जी , उस समय इतने ही बड़े समाचार पत्र थे ।जिस दिन पत्रकार प्राइवेट बार्ड का लोकार्पण था उसी दिन गुजरात से दिव्य भास्कर का भी विमोचन था । श्री रमेश अग्रवाल जी ने टेलीफोन पर बधाई दी थी । दो वार्ड का निर्माण तत्कालीन राज्यसभा सदस्य श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें । जब कोई घटना किसी पत्रकार या उसके परिवार के साथ होती है तब कुछ करने का मन होता है । खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प लिया है कि पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकार प्राइवेट बार्ड सांसद निधि से बनें इसी कड़ी में बासोदा के मित्रों ने मेरे संकल्प में पहली आहुति के रूप में सांसद श्री रमाकांत जी भार्गव को पत्र दिया । यदि सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से काम करते हैं तो संकल्प शीघ्र पूरा होगा ।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment