Skip to main content
फतेहाबाद ब्रेकिंग बिजली विभाग की लापरवाही से मरी गाय फतेहाबाद के गांव पिन्नापुरा मैं सुबह लोगों ने ट्रांसफॉर्म के पास देखा तो एक गाय ट्रांसफॉर्म के खंबे के सहारे मरी पड़ी है /लोगों ने आपस में चर्चा करते हुए कहा कि चार-पांच महीने से डीपी की लायन जमीन पर टूटी पड़ी है /लोगों ने कहा हमने कई बार फोन से एवं गांव में लाइट सुधारने के लिए जो लोग आते थे उनसे हमने शिकायत की एवं मु रावल फिल्टर पर जाकर एप्लीकेशन भी दिया था उसमें यह भी दर्शाया था कि गर्मियों में आंधी तूफान आने से एक खम्मा टूट गया था जिससे एक ग्रामीण की झोपड़ी पर केबल गिरी थी जिस झोपड़ी में किसान अपनी पत्नी के साथ में मौजूद था और उसके पशु उसी में बंधे हुए थे उसी समय मोहल्ले के लोगों ने उस केविल को झोपड़ी से हटवाया और किसान व किसान के घर वाली को तसल्ली दिलाई और उसी समय से डीपी से आई लाइन जमीन पर पड़ी है /जिस तारों में खुला हुआ एक तार है जिसमें हर समय बिजली का करंट आता रहता है /इधर उधर किसानों के घर बने हुए हैं और उनके बच्चे खेलते है तो केवल पर पैर लगने से करंट आता है /हो सकता है जैसे गाय की करंट लगने से मौत हुई है तो कहीं किसी बच्चे को हादसा ना हो जाए संवाददाता बीरेन्द्र वर्मा आगरा देहात
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment