Skip to main content
पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के बरुआ नगर बाह इटावा मार्ग पर शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह क्षेत्र के मोहल्ला बरुआ नगर के पास बाह इटावा मुख्य मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सुबह जब लोगों ने देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारा।जिसमें पुलिस ने युवक की शिनाख्त अजय कुमार पुत्र इंद्रजीत उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मोहल्ला बरुआ नगर थाना बाह के रूप में की, तत्काल पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक कल शाम को घर से गया था। परिजनों को चिंता हुई थी सुबह पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव लटका मिलने की जानकारी हुई परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। …
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment