Skip to main content
आगरा ब्रेकिंग,,,,,,, ताजनगरी आगरा में हैकर्स हुए सक्रिय ! आगरा पुलिस की पकड़ से दूर है हैकर्स ! सुरक्षा का दावा करने वाले भी नहीं है सुरक्षित आगरा ssp बबलू कुमार तक का एकाउंट भी किया जा चुका है हैक ! बड़ी-बड़ी सिटी मैं लोगों को ठग कर अब हैकर्स ने डाला आगरा में डेरा ! लगातार लोगों के सोशल मीडिया एकाउंट जैसे व्हाट्सएप और फेसबुक किए जा रहे हैं हैक ! हर वर्ग के प्रोफेशनल लोगो की आईडी हैक कर उनसे जुड़े लोगों से अलग अलग बहाने बनाकर मांगी जा रही है आर्थिक मदद ! सांसद राजकुमार चाहर से लेकर कई पत्रकारों के सोशल मीडिया एकाउंट्स हैक कर उनके मिलने वालों से मांगी गई रुपए की मदद ! हैकर्स के हौसले बुलंद हैकर्स को अगर देता है कोई चेतावनी तो उसी का अकाउंट हैक करने की देता है धमकी !
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment