Skip to main content
*पिनाहट पुलिस ने पकड़ा कालाबाजारी के लिए जा रहा मैक्स में लदा 32 कट्टा राशन* *पिनाहट* ।शुक्रवार को पिनाहट पुलिस ने कालाबाजारी के लिए मैक्स में लादकर ले जाऐ जा रहे राशन को पकड़ लिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे राशन को मैक्स के साथ पकड़कर थाने ले आई ।और पूर्ति विभाग को इसकी जानकारी दी ।सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। और जांच में जुटी हुई है । *जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार को शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में बाह -आगरा हाईवे मार्ग पर पिनाहट की तरफ से बाह की तरफ कालाबाजारी के लिए मैक्स में लादकर राशन लाया जा रहा है*। मैक्स में कालाबाजारी के लिए राशन की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई ।और थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार पुलिस बल के साथ भदरौली कस्बे में चेकिंग करने लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस को पिनाहट की तरफ से एक मैक्स आती हुई दिखाई दी। उस मैक्स को पुलिस ने रोक लिया ।मैक्स में जाकर देखा तो मैक्स में बड़ी संख्या में चावल के कट्टे भरे हुए थे। गरीबों को बंटने वाला करीब 32 कट्टे चावल लदा हुआ था। पुलिस पूछताछ में चालक राशन को लेकर को कोई सही जवाब नहीं दे सके ।और उससे संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सकी। जिसकी सूचना पुलिस ने तत्काल पूर्ति विभाग बाह सुनील कुमार को दी ।सूचना मिलते ही पूर्ति निरीक्षक बाह सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।और कालाबाजारी के लिए लिया जा रहे राशन को एक राशन डीलर के सुपुर्द कर मैक्स को पुलिस के हवाले कर दिया। टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम टीकम सिंह पुत्र माता प्रसाद ड्राइवर निवासी फरेरा व रामनारायण पुत्र फूल सिंह निवासी फरेरा थाना बाह बताया है । वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार का कहना है कि राशन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिस पर एक मैक्स को पकड़ा गया है। जिसमें करीब 32 कट्टे चावल राशन लदा हुआ है। इसकी सूचनापूर्ति विभाग को भी दे दी गई है। वही इस मामले में पूर्ति निरीक्षक बाह सुनील कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है ।कालाबाजारी के लिऐ ले जाऐं जा रहे राशन को एक राशन डीलर के सुपुर्द कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी आगरा को भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आएगी कार्रवाई की जाएगी।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment