Skip to main content
*पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में उत्तर प्रदेश जिला चित्रकूट के पत्रकारों ने लामबंद होकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।* रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह के द्वारा प्रेषित चित्रकूट/मानिकपुर- पत्रकारों से अभद्रता के मामले में कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन आपको बता दें कि जनपद क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर तहसील के चकबंदी विभाग कार्यालय पर दैनिक, राष्ट्रीय मुहिम चित्रकूट ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय एवं जिला संवाददाता इमाम हुसैन शनिवार के दिन खबर कवरेज करने गए थे,प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि चकबंदी विभाग के लेखपाल उमेश पांडे सेमरदहाँ ग्राम पंचायत के ऊपर कुछ किसानों ने आरोप लगाकर लगाया कि लगातार कार्यालय में किसानों को बुलाया जाता है, लेकिन किसानों का काम उक्त लेखपाल आजकल करके वापस कर देता है। साथ ही जिन किसानों के द्वारा काम के नाम पर पैसा पा जाता है उनका काम कर देता है ऐसी जानकारी पत्रकारों ने दी हालांकि पत्रकार अजय पाण्डेय का मोबाइल भी छीन कर जमीन में पटक दिया लेखपाल ने जिसकी वजह से मोबाइल टूट गया वा प्रेस आई कार्ड एवं प्रेस बैग भी छीन लिया था, प्रेस बैंक से ₹535 नगद निकाल लिया,इसके बाद दोनों पक्षों में काफी वादविवाद,बहस हुई इस बीच चकबंदी स्टाफ भी मौके में मौजूद था। यह घटना सुबह 10:30 बजे के आसपास बताई जा रही है। घटनास्थल पर काफी शोर हो रहा था जिसकी वजह से कई अधिवक्ताओं ने भी मौके में पहुंचे जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत किया गया। और बीच-बचाव कर पत्रकारों को वापस उस जगह से हटाया गया। *आपको बता दें कि इसके पूर्व भी कई ऐसे मामले लेखपाल उमेश पांडे के द्वारा किसानों से वाद विवाद हो चुका है* उक्त प्रकरण की जानकारी पत्रकार अजय पाण्डेय ने अपने पत्रकार संगठन एवं उच्च पदाधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत करवाया है साथ ही उक्त प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ उप जिलाधिकारी मानिकपुर, पार्टी प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह वा थाना अध्यक्ष मानिकपुर को लिखित ज्ञापन देकर,डाक के माध्यम से आज रजिस्ट्री की गई है और ज्ञापन में लिखा गया है कि उक्त दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाए, *चकबंदी विभाग के लेखपाल ने पत्रकारों से किया अभद्रता,* पत्रकारों के अनुसार चकबंदी कार्यालय गए थे पत्रकार, एक जानकारी के लिए लेकिन पत्रकारों की जानकारी करने पर पत्रकारों को लेखपाल ने कार्यालय से भाग जाने व मारपीट कर मोबाइल भी छीन कर तोड़ दिया, जिसके बाद पत्रकार अपनी जान बचाने की गुहार लगाई तो मौके पर पूर्व बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष राम दिनेश द्विवेदी ने दोनों पक्षों को शांत किया। प्रार्थी पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उक्त लेखपाल ने ₹535 भी छीन लिया हालांकि उक्त प्रकरण की जानकारी पत्रकारों ने अपने पत्रकार संगठनों को भी दिया एवं उच्च अधिकारियों से दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकारों ने लिखा कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर दोषी चकबंदी विभाग के लेखपाल हल्का-कार्यक्षेत्र सेमरदहाँ के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही करें,तो यह न्याय उचित होगा।आपको बता दें कि मानिकपुर कस्बा में की गई पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में चित्रकूट के पत्रकारों ने लामबंद होकर एसपी व उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पत्रकार-अजय पाण्डेय व इमाम हुसैन के साथ अभद्र व्यवहार किया व धमकी दी।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment