Posts

Showing posts from March, 2021

*आगरा से बड़ी खबर...* पूर्व कैबिनेट मंत्री व घनश्याम भारतीय समर्थकों के बीच घमासान में राजनीतिक षड्यंत्र, निषाद समाज के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज, राजनीतिक की आड़ में निषाद समाज को बनाया निशाना, निषाद समाज के संगठनों में आक्रोश, क्षेत्रीय विधायिका के इशारे पर थाने में घुसकर घनश्याम भारतीय को पीटा, हत्या कराने की रची थी साजिश, भाजपा सरकार में गुंडों की दिख रही खुली गुंडई, सत्ता के आगे झुकी पुलिस, पुलिस ने फर्जी मुकदमा किया दर्ज, एक्सीडेंट में घायल कई दिनों से अस्पताल में भर्ती नरेंद्र निषाद, पुलिस ने किया फर्जी मुकदमा, अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा निषाद समाज, संगठनों ने प्रशासन को दी चेतावनी, निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह व क्षेत्रीय विधायिका रानी पक्षालिका सिंह के खिलाफ निषाद समाज में आक्रोश, थाना बाह क्षेत्र का मामला। रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा बाह। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद पथराव मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर घायल गांव के रास्ते पर बाइक से दबंग ने पशु में मारी टक्कर विरोध करने पर दबंगों ने व्यक्ति के साथ की मारपीट एकत्रित दबंग पक्ष के लोगों ने दूसरे पीड़ित पक्ष के घर पर किया जमकर पथराव पथराव में व्यक्ति के पत्थर लगने से हुआ गंभीर घायल, पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी सूचना झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी केंद्र बाह में कराया भर्ती चिकित्सकों ने गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को हायर सेंटर आगरा किया रेफर पूर्व में भी चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में हो चुके हैं कई बार झगड़े, पुलिस मामले की जांच में जुटी थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बृसंगपुरा गांव का मामला।रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा बाह। रेलवे लाइन के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला 35 वर्षीय युवक का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव की शिनाख्त कर परिजनों को किया सूचित युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम कल शाम से गायब था मृतक युवक शरीर पर गहरी चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शुरू की कार्रवाई थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर रेलवे हॉल्ट के पास का मामला। रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा,बाह विद्युत तार की शार्ट सर्किट की उठी चिंगारी से पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग बाड़े में लगी भीषण आग से किसान 7 पशु जले 5 पशुओं की मौत, दो पशु गंभीर घायल भीषण आग किसान की गेहूं की फसल तक पहुंची 1 बीघा फसल स्वाहा आग लगने से ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी एकत्रित ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर बमुश्किल आग पर पाया काबू 3 लाख से अधिक के बताए गए मृतक पशु पीड़ित किसान ने लगाई शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत भगतनपुरा का मामला रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा ।

Image

बाह। चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ग्रामीणों में मचा हड़कंप बीहड़ में लगी आग से हरे पेड़ पौधे सहित जीव जंतुओं के जलने की आशंका ग्रामीणों ने दी वन कर्मियों को सूचना मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बीहड़ में फैली आग को कड़ी मशक्कत के बाद झाड़ियों से बुझाकर पाया काबू बीहड़ में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, पूर्व में भी लग चुकी है कई स्थानों पर जंगल में आग थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल डाल परियोजना के पास चंबल बीहड़ का बीती रात का मामला रिर्पोटर बीरेन्द्र वर्मा ।

Image

फतेहाबाद । शौचालय के गड्ढे की सफाई के दौरान हादसा, शौचालय के गड्ढे में बनी जहरीली गैस, सफाई करने गड्ढे में उतरा युवक हुआ बेहोश, युवक को बचाने उतरे 4 लोग भी हुए बेहोश, हादसे में सभी 5 लोगों हुई मौत हादसे की जानकारी से गाँव में मचा हड़कंप सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फतेहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव की घटना। रिपोर्टर्स वीरेंद्र वर्मा फतेहाबाद

Image

झांसी राष्ट्र जागरण साहित्यकार मंच के तत्वावधान में खैर इंटर कॉलेज के पुस्तकालय भवन में वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण शर्मा अरुणेश के द्वारा रचित झलकारी बाई कृति का विमोचन तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया। दीप प्रज्वलन के बाद गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि साहित्यकार समाज का दर्पण है वह राजनैतिक एवं सभी लोगों को दिशा देने का काम करते हैं। साहित्यकार को निडर होकर अपनी लेखनी चलाते रहना चाहिए जिससे सभी को एक सही दिशा मिल सके। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष देवेश पालीवाल ने कहा कि समाज को दिशा देने में कलम कारों की अहम भूमिका रही है ।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी पं कृष्ण चंद्र पालीवाल ने कहा कि साहित्य एक ऐसा विषय है कि जिसके द्वारा जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। उन्होंने साहित्यकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साहित्यकार देश सेवा में भूमिका निभाने के लिए हमेशा सम्माननीय रहेंगे। इसके बाद नगर के वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण शर्मा अरुणेश के द्वारा रचित काव्य कृति झलकारी बाई का विमोचन किया गया तथा अरुणेश को तुलसी साहित्य अकादमी टीकमगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, प्रवक्ता शिवकुमार तिवारी,जगमोहन समेले, बृजेश शर्मा राहुल देव शर्मा आदि ने माल्यार्पण एवं बैच लगाकर किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ सावित्री शर्मा की वाणी वंदना से हुआ ।इसके बाद बड़ा मलहरा से पधारे डॉ देवदत्त द्विवेदी ने कहा कि हंसी-खुशी वारो मन नैया ऐसो दूध को धूलो जी में कोनउ अवगुन नैयाँ के द्वारा वाहवाही लूटी। इसके बाद टीकमगढ़ से पधारे डॉ लाल जी सहाय श्रीवास्तव लाल एवं प्रोफेसर आरपी तिवारी ने कविता पाठ किया। वही ग्वालियर से पधारे डॉ अरविंद बरुआ तथा पृथ्वीपुर से पधारे रामानंद पाठक ने वीर श्रृंगार हास्य एवं व्यंग की रचनाओं से वाहवाही लूटी। इसके अलावा डॉ शिवाजी चौहान, के के तिवारी, शिशुपाल सिंह सरस, रघुवीर सिंह यादव ,योगेंद्र मिश्रा, भगवानदास बक्शी, लाल खां, उदयभान शर्मा, चंद्रभान सिंह चंदर, जय प्रकाश शर्मा,श्रीमती प्रेम शर्मा आदि कवियों ने अपनी कविताओं से भरपूर वाहवाही लूटी । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त कार्यक्रम के आयोजक डॉ सुकदेव कुमार व्यास ने किया । इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, हरिशचंद्र भदौरिया, आशुतोष गोस्वामी,मुन्नालाल दोन्दे रिया, श्री प्रकाश गोस्वामी, गुलाब राय शर्मा,ठाकुदास तिवारी, श्रीधर पस्तोर, विष्णु नारायण, प्रमोद पस्तोर, मनीष तिवारी,फूल सिंह परिहार,सरजू शरण पाठक, ज्योतिराज महाराज ,डॉक्टर सुरेश घोष, शिवराम विदुआ, मुन्ना चौधरी, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, धर्मेश साहू, सुनील व्यास, रवि सेन, संजय पस्तोर, जगजीवन राम विदुआ, अश्वनी पस्तोर, सार्थक नायक, शेष नारायण तिवारी, रामेश्वर दयाल अग्रवाल, शिवम तिवारी, एनडी शर्मा ,अभय सिंह छोटू अस्ता, पूर्व चेयरमैन गोपीनाथ बक्शी, मानिक लाल सेन, उमाशंकर मिश्रा , रामप्रकाश अर्जरिया मंडल अध्यक्ष अरुण नायक, मानिक लाल सेन, जनक सिंह कुशवाहा ,आशीष खरे आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट नीरज जैन जिला झांसी साकेत सक्सेना पत्रकार स्वयं सहायता समूह

Image

आगरा महज 24 घण्टे के अंदर डबल मर्डर का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में , बाइक पर जा रहे डबल मर्डर के आरोपी गोविंदा से पुलिस की मुठभेड़, गोविंदा को रोकने पर गोविंदा ने की पुलिस पर फायरिंग, पुलिस की तरफ से जवावी फायरिंग में गोविंदा के पैर में लगी गोली, पुलिस ने गोविंदा से तमंचा किया बरामद, कल सुबह मां बेटी की गोविंदा ने की थी हत्या, थाना वाह के बटेस्वर रॉड पर हुई मुठभेड़,

Image

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ आरती मोहन का सम्मान समारोह* *समाज सेवा के क्षेत्र में मिसाल बनी डॉक्टर आरती मोहन सम्मानित* नगर निगम कार्यकारिणी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत *कोरोना काल* के अंतर्गत अपने कानपुर और अन्य राज्यों के हजारों पीड़ितों का सफलतम उपचार करने एवं जरूरतमंदों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु विशिष्ठ अतिथि के रूप में *आरोग्यधाम की वरिष्ठ होम्योपैथिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन* सम्मान के. डी. ए परिसर में किया गया । इस अवसर पर *कानपुर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता एवं मेयर प्रमिला पांडे जी* ने इस तरह के कार्यों की सराहना करते हुए *डॉक्टर आरती मोहन* जी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ आरती मोहन ने कहा कि वह अपने इन समाज सेवा के कार्यों को जीवन में आगे भी जारी रखना चाहेंगी एवं अपने साथ और भी लोगों को जोड़ कर चलना चाहेंगी इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह, पूजा त्रिपाठी, वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजीशियन डॉ हेमंत मोहन समेत 400 से अधिक अनेकों नागरिक उपस्थित रहे। रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह

Image

आगरा रामलीला मैदान के पास जमीन पर कब्जा करने का मामला फिर गरमाया. एक बार फिर से कस्बे में अवैध कब्जे को लेकर एकत्रित हुए कस्बे के लोग कब्जे वाली जमींन को प्राचीन रामलीला मैदान ,मेला मैदान बता रहे है कस्बेवाशी पिनाहट चेयरमैन पति पर लगा कब्जा कराने का आरोप. सैकड़ों की संख्या में कस्बेवाशी और रामलीला कमेटी के सदस्य हुए एकत्रित. चौहान वाली माता पर हुई पंचायत . पंचायत में कहा की अगर जमींन खाली नहीं हुए तो उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत शांति भंग की आशंका को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस. कस्बा में तनाव का माहौल . थाना पहुंचकर तहरीर देंगे सभी लोग . पिनाहट थाना क्षेत्र की रामलीला मैदान का है पूरा मामला आगरा मंडल ब्यूरो चीफ धीरेंद्र वर्मा

Image

आगरा में व्हाट्सएप पर लेते थे सेना में भर्ती कराने का ठेका, गिरफ्तार दलालों ने उगले तीन सैन्यकर्मियों के नाम आगरा के सिकंदरा स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही सेना भर्ती के दौरान शुक्रवार को दो दलाल पकड़े गए थे। दोनों तीन सैन्यकर्मियों की मदद से भर्ती कराने का ठेका लेते थे। आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस को पता चला है कि दलाल सैन्यकर्मियों से बात व्हाट्सएप कॉल से करते थे। कागजात भी इस पर भेजते थे। सैन्यकर्मियों के ओके लिखने पर अभ्यर्थी से रकम ली जाती थी।   थाना सिकंदरा पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी दस्तावेजों की मदद से सेना में भर्ती होने आए बुलंदशहर के ताड़पुर खादर निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया था। वह मेडिकल प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन के दौरान पकड़ा गया था।  अजीत ने पुलिस को बताया था कि दो दलालों ने छह लाख रुपये में भर्ती कराने का ठेका लिया था। उसकी निशानदेही पर दलाल डौकी के नगरिया निवासी रंजीत कुमार और मथुरा के नौहझील निवासी शशि कुरैशी को गिरफ्तार किया था। तीनों को जेल भेज दिया गया है।  आगरा जिले के रहने वाले हैं तीन सैन्यकर्मी थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दलालों से पूछताछ में पता चला कि वे डौकी के गांव नगरिया निवासी योगेंद्र कुमार, सौरव और विकास के संपर्क में थे। तीनों ही सेना में अलग-अलग जगह पर तैनात हैं। शशि अभ्यर्थियों को ढूंढकर लाता है।  इसके बाद रंजीत सैन्यकर्मियों से बात करता था। इसके लिए व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग का सहारा लिया जाता है। दलाल युवाओं को फंसाने के बाद व्हाट्स एप पर सैन्यकर्मियों को कागजात भेजते थे। उनके ओके करने पर ही अभ्यर्थी से एडवांस रकम ली जाती थी।  सेना में भर्ती कराने का ठेका छह लाख रुपये तक में लिया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों की मोबाइल की जांच में यह बात सामने आई है। भर्ती प्रक्रिया से पहले अभ्यर्थी को सैन्यकर्मियों से भी मिलाने दलाल लेकर जाते थे। इसके लिए जगह तय की जाती थी।  एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि सेना में फर्जी दस्तावेजों से भर्ती कराने वाले गैंग में शामिल फौजी कहां तैनात हैं? इसकी जानकारी के लिए मिलिट्री इंटेलीजेंस को रिपोर्ट दी है। सैन्यकर्मियों को मुकदमे में आरोपी बनाया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई सेना के अधिकारियों को करनी है। मंडल ब्यूरो चीफ बीरेन्द्र वर्मा आगरा

Image

आगरा ।चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रधान के गुंडों की खुली गुंडई, फोन पर गाली- गलौज जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, प्रशासन में मचा हड़कंप, सरकारी योजनाओं के नाम पर गांव में खुलकर हो रही वसूली, शिकायत करने पर प्रधान व प्रधान के गुंडे भड़के, प्रधान के गुंडे शराब व कई मुकदमों में वांछित, संगठन के युवक को प्रधान के गुंडों ने गोली से उड़ाने की दी धमकी, संगठन के युवक से ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व में की थी शिकायत, संगठन के युवक ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, गांव में आवास की सूची जारी होते दलालों का धाधली का कारोबार हुआ शुरू, गांव में खुलकर हो रही धांधली, ग्रामीणों ने लगाया आरोप, मामलों को दबाने के लिए प्रधान ने गुंडों से संगठन के युवक को फोन कर बनाया दवाब, प्रधान के गुर्गों के सोशल मीडिया पर ऑडियो हो रहे जमकर वायरल, ग्रामीणों ने गांव के प्रधान की विकास कार्यों की खुली पोल, बौखलाया प्रधान, ग्रामीणों ने वीडियो में विकास कार्यों की खोली पोल, ग्राम प्रधान विनोद कुमार व भाई ने संगठन के युवक तपेंद्र सिंह को हत्या कराने की धमकी, गुर्गे लगातार फोन कर रहे पीछा, संगठनों में आक्रोश, संगठन के युवक ने हत्या की जताई आशंका , उच्च अधिकारियों को कराया अवगत, पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव उटसाना का मामला।।

Image

फतेहाबाद । मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेंगी अगली सरकार राम गोपाल बघेल संबाददाता वीरेन्द्र वर्मा फतेहाबाद समाजवादी पार्टी फतेहाबाद विधानसभा के ग्राम छतरिया पुरा में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पाल बघेल धनगर समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राम गोपाल बघेल रहे । जिसमें मुख्य अतिथि राम गोपाल बघेल ने कहा है कि भाजपा सरकार ने जिस तरह से बघेल समाज पर अत्याचार किया है । उसके विरोध में में बघेल समाज सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव को उम्मीद के तौर पर देख रहा है । उन्होंने विश्वास दिलाया है कि समाजवादी पार्टी बघेल धनगर समाज के लिए जिसकी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी के तौर पर सपा में सम्मान देने का काम करेगी । कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह से सैकड़ों की संख्या में हुजूम उमड़ा उसे देखकर लगता है कि उप्र में 2022 में सपा की सरकार बनने जा रही है कार्यक्रम में थे तेजपाल यादव राज कुमार राठौर राकेश धनगर ब्लाक प्रमुख पिन्टू यादव ब्लाक प्रमुख पप्पू यादव नीरज चक सोरभ शर्मा ऐदल सिंह कुशवाह असलम खान डूंगर सिंह बघेल सुनील नीलम के के यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता कांता प्रसाद यादव प्रधान ने की कार्यक्रम आयोजक हर्ष बघेल थे संबाददाता बीरेन्द्र वर्मा।

Image

फतेहाबाद ।एक्सप्रेस-वे पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार ने *यूपी 112 की गाड़ी में मारी टक्कर*, भीषण भिड़ंत में पुलिस वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, गाड़ी में बैठे *पुलिसकर्मी बाल बाल बचे*, लखनऊ से आ रही कार ने मारी टक्कर, फतेहाबाद क्षेत्र के *लखनऊ एक्सप्रेस वे का मामला*। *संबाददाता बीरेन्द्र वर्मा आगरा देहात*

Image

फतेहाबाद।अधिवक्ता कल्याण निधि से 5 लाख घनराशि हेतुअधिवक्तागणों ने दिया SDM फतेहाबाद ग्यापन, फतेहााबाद :–नवागत उपजिलाधिकारी सुुुमित कुमार का स्वागत करते हुऐ फतेहावाद के आधिवक्तागण माननीय मुख्य-मंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम ज्ञापन सौंपते हुऐ । अधिवक्ताओं ने मुख्य-मंत्री से भाजपा के घोषणा-पत्र के अनुसार 5 लाख की घनराशि अधिवक्ता कल्याण निधि से आधिवक्ताओं को दिये जाने की माँग की है। वहीं नवागत उपजिलाधिकारी फतेहाबाद सुुुमित कुमार ने प्रार्थना-पत्र पर कार्यवाही का आश्वासन दिया । तथा प्रार्थना पत्र की मूलप्रतियाँ मुख्य-मंत्री,उपमुख्य-मंत्री,बार कौंसिल के अध्यक्ष,सांसद,विघायकगणों व बिभिन्न बार ऐसोशियेशनों को अपने अपने स्तर से ऊचित कार्यवाही को दी है।इस से पूर्व स्थानीय बिधायक जितेन्द्र वर्मा को भी बार में आमंत्रित कर ज्ञापन दिया गया था। अधिवक्तागणों ने रमेश चन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी महोदय से भेंट की और शिष्ट-मण्डल में सर्व मंत्रिराज निसाद,उमाशंकर शर्मा,नृपेंन्द कुमार ,दिनेश कुमार शर्मा, अनूप आदि अधिवक्ता उपास्थित रहे ।

Image

फतेहाबाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मा अखिलेश यादव का स्वागत किया आज फतेहाबाद में एक्सप्रेस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मा अखिलेश यादव का अलीगढ़ टप्पल किसान पंचायत में जाते हुवे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया ।जिसमे सपा जिला सचिव नीरज चक नेकहा है कि 2022 मे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी स्वागत करने वालों में नीरज चक सोरभ शर्मा असलम खान ईलू गुर्जर अनुज यादव आर्यन गुप्ता जीतू भदोरिया दानिश खान इस्माइल खान शिवम् दीक्षित आदि थे

Image

आगरा वसूली को गई राजस्व टीम पर हमला. संग्रह सेवक अमीन को गिरा गिरा कर पीटा. टीम के कब्जे से दो बकायेदारों को भी छुड़ाकर भाग गए परिजन . घायल अमीन ने थाने में पहुंचकर दी तहरीर. मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के करकौली गांव का है मामला. आगरा से संवाददाता वीरेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

Image

फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा: जन्मदिन पर आठ वर्षीय बालक और उसके फुफेरे भाई की मौत आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम खेड़ा जवाहर में मंगलवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दूध लदी जीप की टक्कर लगने से आठ वर्षीय बालक और उसके फुफेरे भाई की मौत हो गई। मृतक बालक का जन्मदिन था। वह फुफेरे भाई के साथ साउड लेने बाजार रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया। ग्राम खेड़ा जवाहर में मंगलवार की रात नौ बजे दूध लदी जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार आठ वर्षीय बालक पीयूष और उसके फुफेरे भाई संदीप (14) की मौत हो गई। मृतक पीयूष का जन्मदिन था। इसके लिए दोनों साउंड लेने बाजार जा रहे थे। हादसे के बाद जीप लेकर चालक भाग निकला। जन्मदिन पर बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी वीएस वीर कुमार एवं इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खेड़ा जवाहर मोड़ पर हुआ हादसा क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फतेहाबाद के ग्राम खेड़ा जवाहर निवासी रवि प्रकाश के आठ वर्षीय बेटे पीयूष का मंगलवार को जन्मदिन था। पीयूष अपने बुआ के लड़के नगला भोगली निवासी संदीप पुत्र लाखन सिंह के साथ जन्मदिन कार्यक्रम के लिए साउंड सिस्टम लेने के लिए बाइक से जा रहा था। खेड़ा जवाहर मोड़ पर सामने की ओर से आ रही दूध लदी जीप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पीयूष और संदीप दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना लगते ही रोते बिलखते परिजन और गांव के लोग पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही गांववालों को भी समझाकर शांत कराया। सीओ ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ गांव में ही मौजूद थे। मंडल ब्यूरो चीफ बीरेन्द्र वर्मा आगरा की खास रिपोर्ट

Image

आगरा युद्धाभ्यास के दौरान आगरा का जवान हुआ शहीद जैसलमेर में तैनात था बीएसएफ का जवान 2010 में हुआ था बीएसएफ में भर्ती शहीद जवान का नाम सतीश चाहर पुत्र छत्रपाल सिंह चाहर। निवासी अकोला युद्धाभ्यास के दौरान फायरिंग करते हुए फटा गोला दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए गंभीर घायल जवान आर्मी के एम एच में भर्ती रात करीब 10:00 बजे की बताई गई है घटना मृतक जवान के तीन छोटे भाई हैं 9 वर्ष पहले हुई थी मृतक जवान की शादी पत्नी सोनिया के अलावा बच्ची आराध्या का रो रो कर बुरा हाल अकोला के भूतपूर्व प्रधान बलवीर जी का भतीजा है बीएसएफ जवान

Image

फतेहाबाद आज समाजवादी साइकिल यात्रा का फतेहाबाद मैं स्वागत किया गया समाजवादी पार्टी जिला पार्टी कार्यालय से आगरा से लखनऊ तक समाजवादी साइकिल यात्रा का फतेहाबाद मैं स्वागत किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी जिला सचिव नीरज चक ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई और प्रदेश में घटते रोजगार के खिलाफ समाजवादी साइकिल यात्रा आगरा से लखनऊ तक जाएगी जिसमें समाजवादी पार्टी नगर उपाध्यक्ष शिवम दिक्षित ने कहा कि यह समाजवादी नौजवान जाग्रता साइकिल यात्रा के युवा कार्यकर्ता आगरा से लेकर लखनऊ तक आम जनता को केंद्र प्रदेश सरकार के खिलाफ महंगाई रोजगार के बारे में आम जनता को जानकारी देते हुए जाएंगे और लखनऊ पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे साइकिल यात्रा में मेथी अजय वर्मा राहुल वर्मा मोनू वर्मा अंशुल चक संतोष वर्मा करण वर्मा गोविंद निषाद आदि कार्यकर्ताओं का फतेहाबाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने स्वागत किया फतेहाबाद से वीरेंद्र वर्मा की खास रिपोर्ट

Image