Skip to main content
फतेहाबाद । मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेंगी अगली सरकार राम गोपाल बघेल संबाददाता वीरेन्द्र वर्मा फतेहाबाद समाजवादी पार्टी फतेहाबाद विधानसभा के ग्राम छतरिया पुरा में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पाल बघेल धनगर समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राम गोपाल बघेल रहे । जिसमें मुख्य अतिथि राम गोपाल बघेल ने कहा है कि भाजपा सरकार ने जिस तरह से बघेल समाज पर अत्याचार किया है । उसके विरोध में में बघेल समाज सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव को उम्मीद के तौर पर देख रहा है । उन्होंने विश्वास दिलाया है कि समाजवादी पार्टी बघेल धनगर समाज के लिए जिसकी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी के तौर पर सपा में सम्मान देने का काम करेगी । कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह से सैकड़ों की संख्या में हुजूम उमड़ा उसे देखकर लगता है कि उप्र में 2022 में सपा की सरकार बनने जा रही है कार्यक्रम में थे तेजपाल यादव राज कुमार राठौर राकेश धनगर ब्लाक प्रमुख पिन्टू यादव ब्लाक प्रमुख पप्पू यादव नीरज चक सोरभ शर्मा ऐदल सिंह कुशवाह असलम खान डूंगर सिंह बघेल सुनील नीलम के के यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता कांता प्रसाद यादव प्रधान ने की कार्यक्रम आयोजक हर्ष बघेल थे संबाददाता बीरेन्द्र वर्मा।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment