Posts

Showing posts from December, 2020

आगरा,बाह ब्रेकिंग। पुलिस की साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, 8 साइबर ठग हैलो गैंग के लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन साइबर ठग फरार लोगों से ऑनलाइन, मसाज पार्लर, स्पा सेंटर, कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर, सहित अखबारों में नौकरी का झांसा देकर, लोगों से निम्न प्रकार से लाखों रुपए की होरही थी लोगों से ठगी, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, आदि राज्यों में लोगों को बना रहे थे ठगी का शिकार, चंबल किनारे बीहड़ के गांव से चल रहा था हेलो गैंग का साइबर ठगी धोखाधड़ी करने का व्यापार, पुलिस ने 11 सायबर हेलोगैंग के ठगों पर की बड़ी कार्रवाई, 8 को किया गिरफ्तार, तीन फरार मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद, पूर्व में भी पुलिसटीम हेलोगैंग के दर्जनों सदस्यों पर कर चुकी है बड़ी कार्रवाई, थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत मझटीला गांव का मामला।

आगरा ब्रेकिंग।। परचून की दुकान पर प्रतिबंधित हिरण के सींग बिकने की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने की छापेमार करवाई, पुलिस और वन विभाग की टीम ने परचून की दुकान से एक युवक हिरण के सींग बिक्री करते हुए किया गिरफ्तार, कस्बे में मचा हड़कंप, रात्रि में वन विभाग की टीम को एक युवक ने दी थी तहरीर, तहरीर के आधार पर वन विभाग और पुलिस टीम ने की छापेमार करवाई, प्रतिबंधित हिरण के सींग जड़ी, बूटी आदि बनाने में किया जा रहा था उपयोग, आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्यवाही कर भेजा जेल, बड़े पैमाने पर परचून की दुकान पर बिक रहे थे हिरण के सींग, पुलिस और वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी, सूत्रों के मुताबिक कस्बे बाजार में अन्य परचून की दुकान पर भी बिक रहे हिरण के सींग, प्रशासन को नहीं भनक, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे बाजार बीती रात का मामला।

आगरा किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने की की मांग क्षेत्र का किसान आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहकर खेतों की रखवाली करने को मजबूर फतेहाबाद क्षेत्र में किशान परेशान होतम सिंह निषाद ने वताया इन दिनों आवारा गाय और आवारा साडों के आतंक से क्षेत्र का किशान परेशान है आवारा पशुओं द्वारा किस प्रकार किसानों की खेतों में खड़ी आलू गेहूं सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसका अंदाजा शायद शासन प्रशासन को नहीं है आज ग्राम शालू बाई पर समाजसेवी नेता होतम सिंह निषाद की अध्यक्षता में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में गौतम सिंह निषाद ने कहा कि आज हमारे क्षेत्र का किसान आवारा पशुओं के आतंक से किस प्रकार परेशान है आवारा पशु किसानों की फसलों को किस प्रकार नष्ट कर रही है तो क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को जल्द से जल्द सरकार द्वारा बनाई गई गौशाला में भिजवाया जाए जिससे किसानों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े आवारा पशुओं ने किसान की दिन का चैन और रात की नींद भी छीड़ ली हैं अगर सरकार आवारा पशुओं को गोशाला में नहीं छुड़वाती है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। रिपोर्टर बीरेंद्र वर्मा

 

भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत से कोहराम, तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, पेट्रोल भरा कर पंप से निकले थे कार सवार, कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत, भीषण भिड़ंत की चपेट में आया साइकिल सवार, गंभीर घायल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डौकी क्षेत्र के कुंडोल स्थित पेट्रोल पंप के पास हादसा।

 

Amar Bharat 24 news