फतेहाबाद आगरा । फतेहाबाद के रिहावली गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों में हुआ था विवाद विवाद के बाद उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ पर बोला था हमला पोलिंग बूथ का जंगला काटकर दो मत पेटियों को उठाकर ले गए उपद्रवी एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने गांव में दी दबिश दबिश के दौरान लूटी गई दोनों पेटी हुई बरामद पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 2 व्यक्तियों को मय लूटी गयी दो मतपेटियों व मतदान सामिग्री के साथ किया गिरफ्तार रिहावली पोलिंग बूथ पर विवाद तथा मतपेटी लूट के बाद पुलिस ने मामले में 24 लोगों को किया गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस ने गंभीर धाराओं में भेजा जेल एसपीआरए पूर्वी के वेकेंट अशोक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी थाना फतेहाबाद के रिहावली गांव का मामला रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा फतेहाबाद
