Posts

Showing posts from January, 2021

**गायत्री शक्तिपीठ किदवई नगर ने बाल सेवी कमल कांत तिवारी को किया सम्मानित** कानपुर 31 जनवरी अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्र गायत्री गायत्री शक्तिपीठ एच 2 किदवई नगर कानपुर के तत्वधान में आयोजित की जा रही 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के अंतर्गत आज वृंदावन से पधारे आचार्य कृष्ण देव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष, चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक रोटेरियन कमल कांत तिवारी एडवोकेट को बाल सेवा के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया, सम्मान स्वरूप उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं गायत्री परिवार की प्रकाशित पुस्तकें भेंट की इस अवसर पर बोलते हुए कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने कहा कि अभी तक हम लोग 25,000 से अधिक बच्चों की मदद कर चुके हैं और 10,000 से अधिक बच्चों को उसके माता-पिता से मिला चुके हैं 40 से अधिक बच्चों को भारतवर्ष के विभिन्न जिलों एवं विदेशों में भी कानूनी रूप से गोद दिया जा चुका है यदि आपको ऐसा कोई बच्चा मिले जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है तो वह हमारा निशुल्क डायल नंबर 1098 डायल कर सकता है उन्होंने लोगों से अपील की बालमित्र वातावरण बनाने में हमारा सहयोग करें और बाल शोषण रोकने में जन जागरूकता फैलाएं इस अवसर पर 1 दर्जन से अधिक समाजसेवी भी सम्मानित किए गए जिसमें की प्रमुख रूप से कल्पना सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह नरेंद्र तिवारी, जेपी सिंह ,रंजना अवस्थी आदि प्रमुख समाज सेवी उपस्थित थे कार्यक्रम में कथाचार्य आचार्य कृष्ण देव जी महाराज वृंदावन से एवं कार्यक्रम का संयोजन गायत्री शक्तिपीठ एच ब्लॉक किदवई नगर के श्री सुरेश चंद तिवारी एवं गिरीश अवस्थी ने संयोजित किया इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक अध्यक्ष श्री सतीश चंद गुप्ता श्री राजीव उपाध्याय शिव विश्वजीत सिंह राठौर चाइल्डलाइन कानपुर के स्वर में समन्वयक प्रति प्रति धवन रेलवे चैलेंज के सोंग्स गौरव सचान एवं सुभाष चिल्ड्रन होम की अतिथि का आशा सचान इनरव्हील क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की अध्यक्ष अनीता तिवारी सम्मान मिलने पर कमल कांत तिवारी को बधाई दी। रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह

Image

आगरा देहात, ब्रेकिंग।। पूर्व प्रधान की खुली गुंडई घर में घुसकर लाठी-डंडों धारदार हथियार से से किया जानलेवा हमला, घर में लगाई आग, दीवार लगाने को लेकर पूर्व प्रधान ने अपने गुंडों के साथ महिलाओं से की गाली गलौज अभद्रता, विरोध करने पर मारपीट, गरीब परिवार के घर में महिलाओं को अकेला देख घर में घुसा पूर्व प्रधान, महिलाओं को जमकर पीटा, महिला सहित 5 गंभीर घायल, सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, अस्पताल में घायलों का इलाज जारी बताया गया जारी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत छतरिया पुरा का मामला।।

Image

उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने में जुड़े पुलिस के भ्रष्ट .....सेवा में महिला कि मारपीट के बाद दर-दर भटकना पड़ रहा है श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय जेठवारा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश विषय चैन स्नैचिंग लूट महिला पर वार अपमान मारपीट का मामला महोदय आपको अवगत कराना चाहती हूं मेरा नाम है सलमा फारुक शाह गांव कसिया मौजा विकरा नजदिक डेरवा बाजार थाना जेठवारा प्रतापगढ़ उत्तर स्थाई पता रूम नंबर 412 साईं कृपा अपार्टमेंट नियर बालाजी हॉस्पिटल गोरई पाड़ा बिलाल पाड़ा वसई ईस्ट पालघर महाराष्ट्र दिनांक 28/01/2021 तकरीबन शाम के 5:00 बजे के लगभग मैं अपने बड़े पापा के लड़के और उनकी धर्म पत्नी के साथ हम तीनों बाजार करने गए थे डेरवा बाजार में काफी भीड़ भाड़ थी उसी वक्त एक चोर उचक्का हमारे गले में सोने की चेन पर हमला बोल दिया और चैन लेकर भागने लगा मैंने साहस दिखाते हुए चोर को धर दबोचा किंतु चोर ने हम पर प्राणघातक हमला कर दिया जिसकी वजह से मुझे गंभीर चोट आई किंतु हिम्मत के साथ लगभग आधे घंटे तक मैंने उसको दबोचे रखा इस दौरान मैंने पुलिस महकमे पर भी फोन लगाया किंतु फोन नहीं लग पा रहा था किसी दक्ष नागरिक की वजह से पुलिस तक सूचना पहुंची और पुलिस मौके वारदात पर पहुंची किंतु पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी फरार हो चुका था मारपीट के दौरान अपराधी ने मेरे सोने की चैन का आधा हिस्सा लॉकेट लेकर मुझे घायल कर कर फरार हो गया अपराधी चोर उचक्का भी था और छूटभैया गुंडा भी था जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों ने मेरी मदद करने से डर रहे थे इसका मतलब अपराधी शातिर बदमाश भी है और जो बाजार में अपना दबदबा बना रखा है और बनाना चाहता है प्रशासनिक पुलिस के पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों ने अपराधी अविनाश नामक व्यक्ति के विषय में पुलिस को सूचना दी जानकारी दी और जो पुलिस मौके वारदात वर पहुंची थी उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि शाम के लगभग 6:30 से 7:00 बज रहे हैं आप अपने घर जाइए और कल सुबह आ करके आप एफ आई आर दर्ज कराइए थानाध्यक्ष महोदय आपसे विनम्र अनुरोध है मेरे साथ जो घटना घटी है यह घटना आपके क्षेत्र में आए दिन घटित हो सकती है अगर अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसके हौसले बुलंद हो जाएंगे और क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के अंदर दहशत फैल जाएगी आप से विनम्र अनुरोध है कृपया करके मेरी एफ आई आर दर्ज की जाए और अपराधी को गिरफ्तार किया जाए एवं दंडित किया जाए और मेरे गले की चेन और लॉकेट मुझे वापस दिलाई जाए आशा करती हूं भारतीय संविधान और कानून का पालन करते हुए आपके अमले द्वारा मुझे सम्मान और न्याय मिलेगा आपकी आभारी रहूंगी सलमा शाह/ पति- फारुक शाह 9096456366. नंबर पर वार्तालाप किया गया पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक नीरज जैन के द्वारा

Image

आगरा ब्रेकिंग ,,,,,, थाना खेरागढ़ और एसटीएफ ने किया साइबर क्राइम क्रेडिट कार्ड की ठगी का खुलासा | क्रेडिट कार्ड की ठगी करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने लिया अपनी गिरफ्त में | दो आरोपी है अभी फरार | आंसू और सौरभ गिरोह के हैं मास्टरमाइंड ! तीन दिल्ली और एक हरियाणा का रहने वाले हैं आरोपी | चारों आरोपियों ने लोगों से लगभग ₹1 करोड़ से ज्यादा रुपए कि ठगी कर चुके हैं | आरोपियों के पास से छह लाख 59 हजार रुपए , एक एप्पल का लैपटॉप , 14 मोबाइल, 6 हजार लोगों का क्रेडिट कार्ड का डेटा किया बरामद | एसएसपी आगरा ने आगरा की जनता से की अपील | ऐसे ठगी करने वाले कॉल से रहें सावधान | किसी को भी फोन पर ना दें अपना ओटीपी | अपने नजदीकी बैंक से तुरंत करें ऐसे कॉल आने पर संपर्क | साथ ही साथ बैंक अधिकारियों को भी किया सचेत कि कहीं छोटी सी किसी भी कर्मचारी की लापरवाही से बैंक का डेटा ना पहुंच पाए ऐसे ठगी करने वालों तक | रिपोर्ट : बीरेन्द्र वर्मा आगरा देहात

Image

आगरा फतेहाबाद बीएलओ के फर्जी हस्ताक्षर के बाद बढ़ाए गए फर्जी वोट ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत विकास खंड फतेहाबाद के नागर गांव की बूथ संख्या 72,73 का मामला अन्य स्थानों पर रह रहे लोंगो के बढ़ाये गए फर्जी वोट प्रधानी चुनाव को लेकर बढ़ाये जा रहे है वोट फर्जी वोट मामले को क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने पत्र भेजकर जिलाधिकारी को कराया अवगत जिलाधिकारी ने एसडीएम फतेहाबाद को सौंपी जांच फतेहाबाद विधायक जितेन्द्र वर्मा ने पूरे मामले का लखनऊ उच्च अधिकारियों को भेजा पत्र संबाददाता बीरेन्द्र वर्मा

Image

कन्नौज। पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश, कन्नौज के वार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया रविवार को निष्पक्ष और शंातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल 128 मतों में से 89 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान और मतगणना की प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। मतगणना के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कमेटी की सहमति से गलत पड़े 4 मतों को निरस्त कर दिया। बाकी के 85 मतों में से प्रिंस श्रीवास्तव को 49 मत मिले जबकि विवेक यादव को0 36 मत प्राप्त हुए। इस तरह प्रिन्स ने 13 मतों से जीत हासिल की। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाध्यक्ष पद पर देव पाल सिंह को निर्विरोध जिलाध्यक्ष, कन्नौज घोषित किया। ठीक इसी तरह महामंत्री पद हेतु सुनील सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। उक्त संपूर्ण प्रक्रिया पत्रकार सहायता समिति की प्रदेश निर्वाचन समिति के द्वारा संपन्न हुई जिसमें जनपद कन्नौज के कुछ सम्मानित अधिवक्ताओं ने भी अपेक्षित सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर शिवांक बाजपेई एडवोकेट, सतेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, कविता सिसोदिया तोमर एडवोकेट, कृष्णकान्त एडवोकेट, महासचिव कन्नौज बार एसोसिएशन कन्नौज, पारुल दुबे एडवोकेट, भूपेंद्र तोमर एडवोकेट मुख्य रुप से मौजूद रहे। पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित संचालक एवं रिपोर्ट ✒️नीरज जैन

Image

पत्रकार प्राइवेट बार्ड की पुरानी यादें । अब संकल्प लिया है प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड बनें । भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड के लोकार्पण समारोह का आयोजन । सांसद स्व श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें । कार्यक्रम में स्वदेश के श्री राजेन्द्र शर्मा , जागरण के मालिक गुप्ता जी , नव भारत के मालिक एवं सांसद श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर , लज्जाशंकर हरदेनिया , इन्दौर के ललित जैन,नई दुनिया के तिवारी जी , उस समय इतने ही बड़े समाचार पत्र थे ।जिस दिन पत्रकार प्राइवेट बार्ड का लोकार्पण था उसी दिन गुजरात से दिव्य भास्कर का भी विमोचन था । श्री रमेश अग्रवाल जी ने टेलीफोन पर बधाई दी थी । दो वार्ड का निर्माण तत्कालीन राज्यसभा सदस्य श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें । जब कोई घटना किसी पत्रकार या उसके परिवार के साथ होती है तब कुछ करने का मन होता है । खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प लिया है कि पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकार प्राइवेट बार्ड सांसद निधि से बनें इसी कड़ी में बासोदा के मित्रों ने मेरे संकल्प में पहली आहुति के रूप में सांसद श्री रमाकांत जी भार्गव को पत्र दिया । यदि सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से काम करते हैं तो संकल्प शीघ्र पूरा होगा । यहां मैं एक बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि जिस समय यूनियन के द्वारा पत्रकार प्राइवेट बार्ड बनें तब यूनियन का नाम एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन नहीं था तब सिर्फ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन था । उस समय भी यूनियन श्रम विभाग में पंजीकृत थी ।विधान एवं नाम में संशोधन कराया गया था । आपका अपना नीरज जैन जिला झांसी उत्तर प्रदेश पत्रकार स्वयं सहायता समूह सभी सक्रिय संगठनों के साथ समर्पित पत्रकार सुरक्षा हेतु तत्पर तैयार

Image

आज समाजवादी पार्टी ने आज चौपाल लगाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जिला सचिव नीरज चक के नेतृत्व मैं वार्ड नंबर 1 मैं जाकर जन समस्या सुनी गई जिसमें आई जनता को समाजवादी पार्टी की सरकार मैं कराई गई योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें नीरज चक ने कहा है कि भाजपा सरकार में किसान दलित युवा मजदूर सभी लोग परेशान हैं इसलिए आम जनता ने 2022 के विधानसभा में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मौजूद थे असलम खान नगर अध्यक्ष जीतू भदौरिया नासिर खान बाला दिन दिवाकर अनवर खान श्याम चक गुलफाम खान सीताराम कुशवाह रमजानी खान जीतू सविता अंकित चक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Image

आगरा कोर्ट का स्टे ऑर्डर के दिखाने भी पुलिस ने नहीं रुकवाया अवैध निर्माण कार्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकरियो की मिलीभगत से लाखों की भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण कार्य पिडित का आरोप पुलिस ने खड़े होकर कराया अवैध निर्माण कार्य पिनाहट में पुलिस संरक्षण में खनन माफिया बना भू माफिया पिडित पक्ष ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकरियों पर लगाया सांठगांठ का आरोप पिडित का आरोप अवैध निर्माण चालू रखने के लिऐ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ली है मोटी रकम पिडित का आरोप स्टेट ऑर्डर के बाद भी पुलिस ने नहीं रुकवाया अवैध निर्माण कार्य तो दोनों पक्षों में कभी भी हो सकता है टकराव पूर्व में भी इसी जमीनी विवाद को लेकर आमने सामने आ चुके है दोनों पक्ष थाना पिनाहट क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास का मामला *रिर्पोटर बीरेन्द्र वर्मा आगरा देहात*

Image

आगरा! गोवंश की गोली मारकर हत्या आरोप, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, गोवंश के शव को नोच रहे थे स्वान, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, मृतक गोवंश के सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी, ग्रामीणों को समझा बुझाकर पशु चिकित्सक की टीम को दी सूचना, चिकित्सक की टीम ने पुराना घाव होना बताया,मौत, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गड्डा खोदकर विधिवत से कराया अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने पुलिस की प्रशंसा, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला दलेल का मामला। *रिपोर्टर। बीरेन्द्र वर्मा आगरा देहात*

Image

पंकज रावत जिला झांसी में पिछले कई समय से सक्रिय स्वच्छ राजनीति को लेकर जनता के बीच जनप्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते हैं आज उनके द्वारा यह लेख पर्सनल पर भेजा गया निवेदन के तौर पर राष्ट्रहित और जनहित में किसान बिल अखबार में छपवायें, जनता निर्णय करेगी बिल कैसा है- पंडित पंकज रावत, दिनांक 18/1/ 2021, किसान आन्दोलन के समर्थन में सांसद निवास के बाहर मुण्डन कराने के घोषणा कर चुके भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के रा. अध्यक्ष पं. पंकज रावत बुन्देलखण्ड के किसानों को जागरुक करने के लिए गांवों को दौरा करेंगे और भविष्य में कैसे कुटिल व्यापारी व व्यापार से बचें इसकी जानकारी देंगे। रावत ने कहा कि कल 19 जनवरी को किसानो और सरकार की वार्ता सफल हो जाये ये भगवान से प्रार्थना करते है कि सब ठीक हो लेकिन यदि वार्ता असफल होती है और सरकार अपनी हठ नहीं छोड़ती है तो फिर एक ही रास्ता बचता है वह है विराट आन्दोलन है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को किसानों का वोट तो चाहिए लेकिन सरकारें बात करती है व्यापारियों के लाभ की लेकिन अब ऐसा अब नहीं होने देंगे। रावत ने कहा कि पार्टी अपनी क्षमता अनुसार बुन्देलखण्ड के किसानों के साथ है और अन्तिम सांस तक रहेगे। रावत ने झांसी ललितपुर सांसद से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक तौर पर किसान बिल को जनता के सामने र.खे, अखबारों में किसान बिल को छपवाकर जनता के समक्ष लाये यदि बिल में कोई खोट नहीं है तो जनता स्वयं निर्णण करेगी पंडित पंकज रावत 6394947707 रिपोर्ट नीरज जैन जिला झांसी उत्तर प्रदेश पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक

Image

*भाजपा सरकार जनविरोधी व किसान विरोधी : श्याम सुन्दर सिंह यादव* *बबीना ब्लाक मे समाजवादी पार्टी का किसान चौपाल व कार्यकर्ता सम्मेलन समपन्न* ✒️ रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक 📷 सहयोगी कैमरामैन अमित सैनी साकेत सक्सेना झाँसी । समाजवादी पार्टी के शीर्ष निर्देशानुसार जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र प्रताप सिंह वीरू द्वारा बबीना ब्लॉक के एक स्थानीय विवाह घर में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान चौपाल व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने देश के मौजूदा हालात से जनता को जागरुक करते हुए प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश कश्यप ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह यादव रहे। समाजवादी किसान चौपाल व कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव ने कहा भाजपा सरकार ने किसानों के साथ का किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। किसानों को लाभकारी समर्थन मूल्य मिला, नहीं उत्पादन लागत का ड्योढ़ा दाम मिला। मंहगाई और कर्ज से त्रस्त किसान आत्महत्या कर रहे हैं। कृषि कानून लाकर उनकी खेती कारपोरेट को बेचने की तैयारियां की जा रही है। उन्होने कहा कि कंपकंपाती ठण्ड में किसान सड़कों पर है और इसको वापस लिए जाने की मांग कर रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार देश के किसानों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों का गुलाम बना देना चाहती है। किसानों के हितों की लड़ाई सपा आगे भी लड़ेगी। कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिहं वीरू ने कहा किसान कानून किसानों को लाभ के लिए नहीं बल्कि उद्योगपतियों को लाभ के लिए बनाया गया है। भाजपा सरकार जनविरोधी व किसान विरोधी भाजपा सरकार द्वारा लाया गया काला कानून किसान बिल किसानों को बर्बाद कर देगा, आज पूरे देश का किसान आंदोलित है। लेकिन सरकार किसानों की जायज मांगों को मानने तक को तैयार नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा भाजपा सरकार कांट्रैक्ट खेती के नाम पर किसानों का खेत छीनने की साजिश कर रही है। किसान की फसल बड़े सेठो के मनमर्जी के दामों पर लूटने का प्रबन्ध किया जा रहा है। भाजपा ने किसानों से जो वादे किए थे वे पूरे वहीं हुए। न तो किसानों को लागत का ड्योढ़ा दाम मिला, नहीं उनकी आय दुगनी होने के आसार हैं। इस अवसर पर एम एल सी रमा निरंजन, पूर्व मंत्री अजय सूद, राहुल सक्सेना, शौकत पहलवान, जिला पंचायत सदस्य बाबी यादव, अबरार अली, सत्य प्रकाश तिवारी, विजय चौरियार, सलमान पारीछा, राकेश श्रीवास, डेनियल साईमन, यशेन्द्र राजपूत, एडवोकेट छोटे लाल , अनिल सविता, चांद राईन, असेन्द्र सिंह, राहुल महालया, सीता राम यादव, किसान नेता पाली संतराम ने विचार व्यक्त किये। सीताराम दाऊ परसर, अमित यादव, आजाद प्रधान, भगवान सिंह प्रधान, मदन सिंह दद्दू, गोविन्द सिंह, मिट्ठू प्रधान, तोरन सिंह पहलवान, अगर सिंह, राम आसरे, हाजरा रब , पं सतेन्द्रपुरी गोस्वामी, रीना यादव , राजेन्द्र यादव , शाहरुख मंसूरी, राजा खटीक, वाले पहलवान, राजा संदीप पहलवान, शेर सिंह, आकाश , राज सिंह, राशिद, प्रियंका गुप्ता, भवानी सिंह, गोविन्द, जगरथ, रूप सिंह तारा सिंह, ताहिर खान, अभय प्रधान, राजकुमार, चन्द्रशेखर यादव, डा बल्लन सिंह, रामेशवर, छोटेलाल गणेशपूरा, राम सिंह पाल, रामेश्वर सिंह ताज मुहम्मद, भूपेन्द्र सिंह आबिद मंसूरी, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आरिफ खान ने किया आभार बब्लू पहलवान ने व्यक्त किया।

Image

बाह ब्रेकिंग। पुलिस की जुआरियो पर बड़ी कार्रवाई आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, अन्य फरार मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह ने पुलिस पुलिस कर्मियों के साथ जुए के फड पर की छापेमारी, मौके से दो ताश की गड्डी 12,800 नगदी बरामद ,चोरी चुपके चल रहा था कई दिनों से जुए का फड़, पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में मचा हड़कंप, पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने की कारवाई भेजा जेल थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्हाईपुरा गांव के पास रेलवे लाइन के पास का मामला।

Image

पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के बरुआ नगर बाह इटावा मार्ग पर शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बाह क्षेत्र के मोहल्ला बरुआ नगर के पास बाह इटावा मुख्य मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सुबह जब लोगों ने देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारा।जिसमें पुलिस ने युवक की शिनाख्त अजय कुमार पुत्र इंद्रजीत उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मोहल्ला बरुआ नगर थाना बाह के रूप में की, तत्काल पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक कल शाम को घर से गया था। परिजनों को चिंता हुई थी सुबह पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव लटका मिलने की जानकारी हुई परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। …

Image

शमसाबाद में निकाली गई प्रभात फेरी, संतों का किया गया स्वागत सम्मान शमसाबाद। कस्बा शमसाबाद में श्री मानस प्रवचन प्रारंभ होने से पहले कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। संत सम्मेलन को लेकर शमसाबाद में एक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी कस्बे के राजाखेड़ा मार्ग स्थित अमृत गार्डन से प्रारंभ होकर कस्बा शमसाबाद के फतेहाबाद मार्ग, आगरा मार्ग, राजाखेड़ा मार्ग, इरादत नगर मार्ग से होकर जारौली टीला स्थित मां केला देवी के मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई। प्रभात फेरी का भाजपा के पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह तथा क्षेत्रीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। प्रभात फेरी समापन के बाद श्री लोकेशा नंद महाराज ने अपनी अमृतवाणी से प्रवचन का वर्णन किया। प्रवचन सुनने के लिए क्षेत्रीय लोग काफी संख्या में पहुंचे।

Image

शमसाबाद में पुलिस ने की किसान गोष्ठी शमसाबाद। थाना क्षेत्र में पुलिस ने किसान नेताओं के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। किसान नेताओं के साथ पुलिस ने गोष्टी में किसान बिल पर चर्चा की। ब्लॉक क्षेत्र के बड़ोबरा कलां गांव में थाना पुलिस ने किसान नेताओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। किसान गोष्ठी के साथ-साथ पुलिस ने रजिस्टर नंबर 8 एवं हिस्ट्रीशीटर की चेकिंग भी की। किसान गोष्ठी में पुलिस ने किसान नेताओं के साथ साथ किसानों को किसान बिल के बारे में जानकारी दी तो वहीं आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर संभ्रांत व्यक्तियों से बातचीत की। थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार किसानों के साथ किसान बिल को लेकर चर्चा की जा रही है और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्रीय हिस्ट्रीशीटररो के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

Image

रिपोर्ट✒️ नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक द्वारा प्रेषित भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड के लोकार्पण समारोह का आयोजन । सांसद स्व श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें । मेरे बगल में स्वदेश के श्री राजेन्द्र शर्मा , फिर जागरण के मालिक , फिर नव भारत के मालिक तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर , लज्जाशंकर हरदेनिया , इन्दौर के ललित जैन,नई दुनिया के तिवारी जी , उस समय इतने ही बड़े समाचार पत्र थे ।जिस दिन पत्रकार प्राइवेट बार्ड का लोकार्पण था उसी दिन गुजरात से दिव्य भास्कर का भी विमोचन था । श्री रमेश अग्रवाल जी ने टेलीफोन पर बधाई दी थी । दो वार्ड का निर्माण तत्कालीन राज्यसभा सदस्य श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें । जब कोई घटना किसी पत्रकार या उसके परिवार के साथ होती है तब कुछ करने का मन होता है । खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प लिया है कि पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकार प्राइवेट बार्ड सांसद निधि से बनें इसी कड़ी में बासोदा के मित्रों ने मेरे संकल्प में पहली आहुति के रूप में सांसद श्री रमाकांत जी भार्गव को पत्र दिया । यदि सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से काम करते हैं तो संकल्प शीघ्र पूरा होगा ।

Image

विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत द्वारा निकाली गई राम रथ यात्रा शमसाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शमशाबाद में श्री भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा का शुभारंभ लोकेश आनंद जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथ यात्रा दाऊजी मंदिर से प्रारंभ होकर पुराना राजाखेड़ा रोड होते हुए आगरा रोड फतेहाबाद रोड जारोली टिले पर संपन्न हुई। श्री राम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण के हित में हिंदू संगठन के लोगों ने रथयात्रा निकाली। रथ यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रथ यात्रा आशीष आर्य ब्रज प्रांत मैं प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकाली गई। रथ यात्रा में भक्ति गीत रस धारा वही कि राम भक्त पैदल निजी वाहन बाइक ट्रैक्टर कार आदि वाहनों से चलते दिखाई दिए। रथ यात्रा में हजारों राम भक्तों के हाथ में भगवा रंग का झंडा जय श्रीराम के जयकारे लगाते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ रथ यात्रा में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी शिशुपाल सिंह धाकरे, विधायक जितेंद्र वर्मा,आशीष आर्य ब्रज प्रांत प्रमुख,पंकज खंडेलवाल, देवेंद्र त्यागी, महिपाल सिंह, अनुराग गुप्ता,सोनू बजरंगी, डिंपी बजरंगी, हरिओम सिंह हजारों की संख्या मैं भक्तगण मौजूद रहे।

Image

युवाओं के प्रेरणा श्रोत राष्ट्रपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन “युवा दिवस " पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आदरणीय अखलेश यादव साहब के आवाहन के साथ युवाओं के बीच । विभिन्न जगह साथ में पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र यादव जी महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जी गुड्डू दयाल वर्मा विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रवि चौधरी बबलू वर्मा अजय वर्मा युवा सपा नेता संबाददाता बीरेन्द्र वर्मा

Image

फतेहाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसान आंदोलन के समर्थन मैं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज गांव गांव जाकर घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम मैं आज ग्राम प्रतापपुरा विचोला बा पीपल चौकी आदि ग्रामों में जाकर किसानों विरोधी बिल बारे में बताएं जिसमें समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष सौरव शर्मा व जिला सचिव नीरज चक संयुक्त रुप से कहा कि यह बिल कारपोरेट घरानो की कठपुतली है ना की किसानों के हित में जब तक इस बिल को सरकार द्वारा वापस व लिखित मैं न्यूनतम समर्थन मूल्य को नहीं किया जाएगा तक किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी आंदोलन करती रहेगी कार्यक्रम में मौजूद थे नीरज चक सोरभशर्मा ऐदल सिंह कुशवाह सुनील नीलम डूंगर सिंह बघेल हर नारायन वर्मा शिवम दीक्षित अरविंद यादव हरदीप यादव भूरी सिंह केके यादव राम लखन छत्रपाल प्रदीप वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Image

पूर्व राज्यमंत्री छोटेलाल वर्मा ने टेंट हाउस का फीता काट किया शुभारम्भ पिनाहट। सोमवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व पूर्व विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा ने बटेश्वरनाथ कोल्ड स्टोर के पास टेंट हाउस का फीता काट शुभारम्भ किया। ग्रामीणों ने फतेहाबाद के पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा जी का साफा माला व शॉल ओढाकार स्वागत किया।       जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पूर्व फतेहाबाद विधायक छोटे लाल वर्मा बटेश्वर नाथ कोल्ड स्टोर के पास अशोक टेन्ट हाउस का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे। जहां पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री छोटेलाल वर्मा ने अशोक टेंट हाउस का फीता काट शुभारंभ किया ।इस मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री छोटेलाल वर्मा का साफा माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया ।इस मौके पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री छोटे लाल वर्मा ने कहा कि फतेहाबाद की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला तो एक बार फिर चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे ।वहीं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री छोटेलाल वर्मा ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।इस मौके पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री छोटे लाल वर्मा ने कहा कि लोधी निषाद  समाज का मान और सम्मान भाजपा सरकार में सुरक्षित है ।      इस मौके पर नाथूराम वर्मा,महेशचन्द्र निषाद,निवेदन सिंह,पुरुषोत्तम वर्मा,रामवीर पूर्व प्रधान,छेदीलाल वर्मा,दाताराम,हिम्मत सिंह,भूरीसिंह,विष्णु प्रताप वर्मा सुनील वर्मा,आदि मौजूद रहे। *संबाददाता बीरेन्द्र वर्मा*

Image

आगरा ब्रेकिंग।। ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, ट्रक के नीचे फसा बाइक सवार, ट्रक के नीचे बाइक फंसने से लगी आग, मची अफरा-तफरी, ट्रक बाइक सवार को तेज रफ्तार से दूर तक घसीटा, बाइक सवार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित, गंभीर हालत में बाइक सवार को निकाला बाहर, ट्रक चालक और परिचालक को लिया हिरासत में, राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती, थाना हरी पर्वत क्षेत्र के अंतर्गत टीपी नगर बलूनी चौराहे का मामला।।

Image

आगरा बाह,ब्रेकिंग।। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मृत गौ माता का कराया अंतिम संस्कार, नहर पंप हाउस के पास मृत अवस्था में कई दिनों से पड़ी थी गाय, राहगीरों की सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष, सुबह टहलने गए राहगीरों ने पुलिस को मृत गाय की सूचना दी, तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीण और नहर कर्मचारियों की मदद से मृत गाय को निकलवाया बाहर, विधिवत तरीके से गाय का कराया अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने थाना पिनाहट पुलिस को दिया धन्यवाद, पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नहर पंप हाउस का मामला।

Image

मैगलगंज खीरी। एक बडी खबर आ रही है । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे दो शव मिले है । शवो के पास से एक अवैध कट्टा बरामद हुआ है । जानकारी के अनुसार दोनो मृतक प्रेमी युगल जोडी है । जो सीतापुर जनपद के महोली थाना क्षेत्र के गाव कचूरा के रहने वाले हैं। वही लडकी का नाम रेखा कश्यप व लडके का नाम पवन चौबे है जिसमे दोनो लोग दो दिन पहले से गाव से गायव हुए थे । जिसको लेकर लडकी के परिजनों ने कल अपने स्थानिय थाने पर एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे मृतक लडके सहित तीनो लोगो लडकी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था । आज सुबह सुबह ग्रामीणों ने देखा तो मैगलगंज थाना पुलिस को सूचना दी ।मैगलगंज व महोली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर । शवो को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है । वही इस घटना की सूचना मिली तो लखीमपुर जिले के कप्तान विजय ढुल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

Image

फतेहाबाद ब्रेकिंग बिजली विभाग की लापरवाही से मरी गाय फतेहाबाद के गांव पिन्नापुरा मैं सुबह लोगों ने ट्रांसफॉर्म के पास देखा तो एक गाय ट्रांसफॉर्म के खंबे के सहारे मरी पड़ी है /लोगों ने आपस में चर्चा करते हुए कहा कि चार-पांच महीने से डीपी की लायन जमीन पर टूटी पड़ी है /लोगों ने कहा हमने कई बार फोन से एवं गांव में लाइट सुधारने के लिए जो लोग आते थे उनसे हमने शिकायत की एवं मु रावल फिल्टर पर जाकर एप्लीकेशन भी दिया था उसमें यह भी दर्शाया था कि गर्मियों में आंधी तूफान आने से एक खम्मा टूट गया था जिससे एक ग्रामीण की झोपड़ी पर केबल गिरी थी जिस झोपड़ी में किसान अपनी पत्नी के साथ में मौजूद था और उसके पशु उसी में बंधे हुए थे उसी समय मोहल्ले के लोगों ने उस केविल को झोपड़ी से हटवाया और किसान व किसान के घर वाली को तसल्ली दिलाई और उसी समय से डीपी से आई लाइन जमीन पर पड़ी है /जिस तारों में खुला हुआ एक तार है जिसमें हर समय बिजली का करंट आता रहता है /इधर उधर किसानों के घर बने हुए हैं और उनके बच्चे खेलते है तो केवल पर पैर लगने से करंट आता है /हो सकता है जैसे गाय की करंट लगने से मौत हुई है तो कहीं किसी बच्चे को हादसा ना हो जाए संवाददाता बीरेन्द्र वर्मा आगरा देहात

Image

पुलिस अधिकारी की दबंगई, चर्चा में टीवी कांड, जानिए क्या है मामला Agra. पुलिस महकमे में तैनात एक बड़े अधिकारी इन दिनों सुर्खियों में है। उनके द्वारा किया गया टीवी कांड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वो जिस सरकारी आवास में रहते हैं। उसके पास एक गरीब का घर है। गरीब के घर मे तेज आवाज में टीवी चल रहा था। साहब को यह नागवार गुजरा सिपाही भेजकर टीवी ही उठवा लिया। 2 दिनों से टीवी वापस लेने के लिए महिलाएं उनके ऑफिस के चक्कर काट रही हैं लेकिन साहब से मुलाकात ही नहीं हो पा रही है। सवाल यह है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या फिर यह उसकी दबंगई है। इसका जवाब उनके बड़े अधिकारियों से पीड़ित महिलाएं मांग रही हैं। तेजी से सुर्खियों में चल रही है यह घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। साहब नई उम्र के हैं और मिजाज भी थोड़ा गर्म है, पता नहीं कब किस पर किस बात पर गुस्सा हो जाएं। वो जिस सरकारी आवास में रहते हैं। उनके पास एक गरीब परिवार रहता है। गृह स्वामिनी का नाम जेपी है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह बच्चे ने तेज आवाज में टीवी में गाना चला दिया। साहब उठे और आवाज सुनकर तिलमिला गए। अपने चार सिपाहियों को गरीब के घर से टीवी उठा लाने के निर्देश दिए। सिपाही इस गरीब के घर पहुँचे और टीवी गाड़ी में रखा और ऑफिस ले आए। इतना ही नहीं टीवी को शहर के एक थाने में जमा करा दिया।

Image

आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ थाना बरहन एत्मादपुर बॉर्डर पर मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा थाना बरहन पुलिस ने युवक को भेजा आगरा इमरजेंसी आगरा इमरजेंसी ले जाते समय युवक की मौत मृतक अशोक अपने ससुराल पमारी से आवलखेड़ा जा रहे थे मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मच गया कोहराम

Image

यादव समाज के निर्दोष लोगों का उत्पीड़न कर रही पुलिस पुलिस का उत्पीड़न नहीं हुआ बंद तो यादव समाज आंदोलन करने को होंगे बाध्य आगरा यादव समाज के ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चेतावनी देते हुए यादव समाजके पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में तोरा चौकी की निष्पक्ष जांच और पुलिस द्वारा यादव समाज के निर्दोष लोगो पर अत्याचार ना कर दोषी लोगों पर कारवाई की मांग की बता दें कि थाना ताजगंज तोरा चौकी पर आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव एवं अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि तोरा चौकी के पास युवक की मौत के बाद अराजकतत्वों ने चौकी में आग लगाई और पथराव किया, लेकिन पुलिस यादव समाज के लोगों को परेशान कर रही है। पदाधिकारियों का कहना है कि अन्य समाज के लोगों ने पथराव किया चौकी में आग लगाई उनके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं फिर भी बवाल प्रकरण में पुलिस यादव समाज के निर्दोष लोगों का उत्पीड़न कर रही है। पुलिस के डर से लोग घरों से पलायन कर रहे हैं। कलक्ट्रेट पर अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे यादव महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है। इसके बावजूद भी पुलिस ने उत्पीड़न बंद नहीं किया तो यादव समाज के लोग एकजुट होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

Image
028.jpg"/>

आगरा के थाना बसोनी क्षेत्र में विगत 3 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी और दोस्त को भी गिरफ्तार किया है पत्नी ने अपने ही पति की हत्या का ताना-बाना बुन दिया और पति की हत्या करा दी आरोपी द्वारा हत्या कर उसे खेत में फेंक दिया गया मृतक के पुत्र द्वारा थाने पर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया परिजनों को आशंका थी कि गांव के ही लोगों से महिला के अवैध संबंध हैं लेकिन पुलिस ने मुकदमा के बाद जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया जांच में पता चला के जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है वह निर्दोष हैं जब के मेला के अवैध संबंध उसी के परिवार के एक व्यक्ति से थे उस व्यक्ति द्वारा अपने दोस्त के साथ मिलकर शराब पिलाने के बहाने मृतक को पहले बुलाया और उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए सामान को भी बरामद किया है एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर घटना को खोला गया है इसके लिए पुलिस को प्रशस्ति पत्र और इनाम दी जाएगी निर्दोषों को जेल जाने से बचाया गया है और दोषी जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए हैं

Image

आगरा,बाह ब्रेकिंग। ग्रह कलेश के चलते फांसी के फंदे पर झूली महिला की मौत, ससुरालीजन महिला के शव को मृत अवस्था में पड़ा छोड़कर, घर का सामान लेकर हुए फरार ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के परिजनों ने महिला के साथ मारपीट उत्पीड़न कर ससुरालियों पर दहेजहत्या का लगाया आरोप सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई, पुलिस जांच में जुटी थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत राजा रामपुरा गांव का मामला।

Image

आवारा गायों से परेशान किसानों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन सरकार गायों के रखरखाव का करें इंतजाम अन्यथा होगा आंदोलन आगरा तहसील किरावली में आवारा गायों से परेशान किसानों ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बने सिंह पहलवान के नेतृत्व में एसडीएम किरावली को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा सोपे गए ज्ञापन में कहां कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही गाय का मंदिर का मुद्दा लेकर जाति धर्म की राजनीति को जोड़कर देश को झूठ बोलती चली आ रही है जबकि आज किसान ने कृषि बिल से ही बहुत परेशान है दिल्ली की सड़कों पर करीब डेढ़ महीने से डेरा डाले हुए हैं और किसान का बेटा देश की रक्षा में बॉर्डर पर आयतन शहादत दे रहा है यदि किसान का बेटा बॉर्डर की रक्षा करना बंद कर दें तो देश पूर्ण रूप से गुलाम हो जाएगा जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस अन्नदाता खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया है गाय गोबर के मुद्दे पर आने वाली सरकार अब कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण रोडो पर अनेकों दुर्घटनाएं हो रही है गांव में आए आवारा पशुओं की संख्या कम होने की बजाए लगातार बढ़ रही हैं। जिससे कि किसान अच्छे खासे परेशान हैं। सरकार भी इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। अगर यूं ही चलता रहा तो ये आवारा पशु किसान की खेती को बर्बाद कर देंगे। आवारा गाय जिस भी खेत से गुजर जाती हैं उसी खेत को चट कर जाती हैं। किसानअपने खेतों की सुरक्षा पूरी रात जागकर करते हैं लेकिन फिर भी अपनी फसलों को बचाने में असमर्थ व लाचार हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जब तक गाय दुध देती है, तब तक उनको बांधे रखते हैं और बाद में जैसे ही दूध देना बंद कर देती हैं तो उसको गोशाला में छोड़ने की बजाए दर-दर भटकने के लिए छोड़ देते हैं। जो कि अत्यंत ही दुर्भाग्य पूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे हर गांव में एक बाड़ा बनाए और उसमें आवारा पशुओं का प्रबंध करे, ताकि कोई भी आवारा पशु गाय बेसहारा ना रहे और किसान की फसल बर्बाद होने से बच जाए या तो सरकार तत्काल गायों के रखरखाव का इंतजाम करे अन्यथा भूख हड़ताल , अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, कर किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे भूप सिंह , वीरेंद्र सिंह , चंदन सिंह , हरपाल सिंह , गोपाल सिंह , गुड्डू , राजपाल , प्रदीप , सुनील , गोपाल सोलंकी , ज्ञान सिंह , सुजान सिंह, मान सिंह , भगवान सिंह , धर्मपाल सिंह , विक्रम सिंह , पटेल सिंह , जगरनाथ , रघुराज स्वामी , ओमवीर , जयप्रकाश ,रणधीर सिंह , कुलबीर सिंह , ध्यानचंद सिंह , आदि सैकड़ों किसान ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।

Image

आगरा ब्रेकिंग :- कलयुगी बेटे ने किया मां की ममता के रिश्ते को शर्मसार । शराब के नशे की हालत में अपनी ही 75 वर्षीय बुजुर्ग सगी मां को बनाया हवस का शिकार । आरोपी अमर सिंह की पुत्रवधू व आरोपी की पत्नी ने दी पुलिस को सूचना । मौके पर पहुंची थाना पुलिस आरोपी को किया मौके से गिरफ्तार । दुष्कर्म पीड़िता मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पुत्र के खिलाफ की कार्रवाई की मांग । थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को भेजा मेडिकल के लिए । पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस जुटी कार्यवाही में । थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव की घटना ।

Image

आगरा ब्रेकिंग,,,,,,, ताजनगरी आगरा में हैकर्स हुए सक्रिय ! आगरा पुलिस की पकड़ से दूर है हैकर्स ! सुरक्षा का दावा करने वाले भी नहीं है सुरक्षित आगरा ssp बबलू कुमार तक का एकाउंट भी किया जा चुका है हैक ! बड़ी-बड़ी सिटी मैं लोगों को ठग कर अब हैकर्स ने डाला आगरा में डेरा ! लगातार लोगों के सोशल मीडिया एकाउंट जैसे व्हाट्सएप और फेसबुक किए जा रहे हैं हैक ! हर वर्ग के प्रोफेशनल लोगो की आईडी हैक कर उनसे जुड़े लोगों से अलग अलग बहाने बनाकर मांगी जा रही है आर्थिक मदद ! सांसद राजकुमार चाहर से लेकर कई पत्रकारों के सोशल मीडिया एकाउंट्स हैक कर उनके मिलने वालों से मांगी गई रुपए की मदद ! हैकर्स के हौसले बुलंद हैकर्स को अगर देता है कोई चेतावनी तो उसी का अकाउंट हैक करने की देता है धमकी !

Image
 

आगरा ब्रेकिंग फर्जी दस्तावेजों से वाहन लोन दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ गिरोह के सरगना सहित आधा दर्जन शातिर एसटीएफ ने दबोचे कब्जे से 13 बाईक हुई बरामद अब तक करीब 200 बाइक फर्जी तरीके से करा चुके हैं फाइनेंस थाना शमशाबाद क्षेत्र का मामला

Image