Skip to main content
पुलिस अधिकारी की दबंगई, चर्चा में टीवी कांड, जानिए क्या है मामला Agra. पुलिस महकमे में तैनात एक बड़े अधिकारी इन दिनों सुर्खियों में है। उनके द्वारा किया गया टीवी कांड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वो जिस सरकारी आवास में रहते हैं। उसके पास एक गरीब का घर है। गरीब के घर मे तेज आवाज में टीवी चल रहा था। साहब को यह नागवार गुजरा सिपाही भेजकर टीवी ही उठवा लिया। 2 दिनों से टीवी वापस लेने के लिए महिलाएं उनके ऑफिस के चक्कर काट रही हैं लेकिन साहब से मुलाकात ही नहीं हो पा रही है। सवाल यह है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या फिर यह उसकी दबंगई है। इसका जवाब उनके बड़े अधिकारियों से पीड़ित महिलाएं मांग रही हैं। तेजी से सुर्खियों में चल रही है यह घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। साहब नई उम्र के हैं और मिजाज भी थोड़ा गर्म है, पता नहीं कब किस पर किस बात पर गुस्सा हो जाएं। वो जिस सरकारी आवास में रहते हैं। उनके पास एक गरीब परिवार रहता है। गृह स्वामिनी का नाम जेपी है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह बच्चे ने तेज आवाज में टीवी में गाना चला दिया। साहब उठे और आवाज सुनकर तिलमिला गए। अपने चार सिपाहियों को गरीब के घर से टीवी उठा लाने के निर्देश दिए। सिपाही इस गरीब के घर पहुँचे और टीवी गाड़ी में रखा और ऑफिस ले आए। इतना ही नहीं टीवी को शहर के एक थाने में जमा करा दिया।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment