लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट: आगरा के एसीएम थर्ड राजेश जायसवाल की मौत आगरा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज अल सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में आगरा में तैनात एसीएम थर्ड राजेश जायसवाल की मौत हो गई। इस ख़बर ने प्रशासनिक हलके में शोक की गहरी लहर दौड़ा दी। Veerindar singh लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट: आगरा के एसीएम थर्ड राजेश जायसवाल की मौत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार। हादसे में मृत एसीएम थर्ड राजेश जायसवाल की फाइल फोटो। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ, जब एसीएम जायसवाल लखनऊ से लौट रहे थे। इटावा जिले की सीमा में उनकी कार अचानक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एसीएम थर्ड राजेश जायसवाल इससे पहले किरावली तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात रह चुके थे। हाल ही में उनका तबादला कर उन्हें एसीएम थर्ड के पद पर ज़िम्मेदारी दी गई थी। उनके आकस्मिक निधन से पूरा प्रशासन सदमे में है। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह 5:30 बजे यह दुर्घटना हुई थी और डॉक्टरों की अथक कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। इस दर्दनाक हादसे की सूचना जैसे ही उनके परिवार तक पहुंची, वहां कोहराम मच गया। प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और उनके सहयोगी स्तब्ध हैं। हर किसी की ज़ुबान पर यही था कि तेज़ रफ्तार और सड़क हादसों ने एक अधिकारी की ज़िंदगी छीन ली।
