Skip to main content
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद एक बार फिर सुर्खियों में फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स की जगह ANM प्रसव कार्य के लिए तैनात ANM का डिलीवरी करने के दौरान, रुपए लेने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, स्टाफ नर्स की जगह ANM कर रही डिलेवरी के “एक नहीं दो,दो” वीडियो वायरल,,, ANM के हाथ में दिख रहे है 500,500 के नोट वीडियो में साफ दिख रही है कि दबंग ANM मरीज से कह रही कि 2000 पहले जमा करो, दो हजार रुपए दो और दूसरी वीडियो में ₹2000 रह गए फिर देने की कह रही बात डिलेवरी के पैसे लेते हुए ANM का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारी जांच के नाम पर करते है खानापूर्ति,नहीं है खौफ कार्रवाई का भय पहले भी फतेहाबाद सीएचसी पर फर्जी डिलेवरी का मामला रहा था सुर्खी में पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद का है रिपोर्टर बीरेंद्र वर्मा आगरा
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment