*क्षेत्रीय लेखपाल पर दबंगों से मिलकर गलत पैमाइश करने का लगाया आरोप* *समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर जांच कर दोबारा पैमाइश करने की गई मांग* फतेहाबाद आगरा ग्राम छतरिया पूरा निवासी महन्त राधेश्याम पुत्र जवाहर सिंह ने समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत नगर चंद के उप ग्राम छतरियापुरा में गाठा संख्या 84 92 और 71 खाद के गडडो को खाली करने हेतु जमीन की पैमाइश करने को 5 फरवरी को एक शिकायती पत्र दिया था इस पर उप जिला अधिकारी फतेहाबाद द्वारा हल्का लेखपाल रजनी शाक्य और कानूनगो अवधेश दीक्षित को जमीन की पैमाइश के निर्देश दिए गए थे विगत 4 दिन पूर्व दोनों लेखपालों द्वारा पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह और उसके पुत्र वर्तमान प्रधान नीरज से साठ गांठ कर गाठा संख्या 71 की गलत तरीके से पैमाइश की गई है जबकि गाठा संख्या 84 में खाद का गडंडा अंकित है जिसे पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान दोबारा अवैध कब्जा कर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के मकान बनवा दिए गए हैं जबकि गाठा संख्या 92 00890 है जो खाली है उसमें से भी 100 वर्ग गज के प्लॉट अपने चाहतों को बेच दिया है पीड़ित महन्त राधेश्यामदास ने बताया कि वर्तमान में पूर्व प्रधान का पुत्र नीरज प्रधान है प्रधानी के बल पर क्षेत्रीय लेखपालों की मिली भगत से ग्राम सभा की जमीन पर अपने परिवार और अपने चाहतों के अवैध रूप से मकान बनवा देता है खाद के गडडो को खाली करने की जगह प्रार्थी की गाठा संख्या 87 ग्राम की आबादी में अंकित है उसके बगल से गाटा संख्या 71 है जो खाद के गद्दा है जो गाटा संख्या 70 और 87 के बीच में है पीड़ित ने मांग की है कि लेखपाल के कार्य प्रणाली की जांच कर किसी निष्पक्ष लेखपाल से जमीन की पैमाइश कराई जाए
