जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार ने किया चुनाव का शंखनाद चुनाव प्रसार से पहले सती मंदिर की पूजा अर्चना फतेहाबाद। लोकसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार होतम सिंह निषाद ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से टाल ठोक दी है। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को फतेहाबाद के प्रख्यात सती मंदिर से माथा टेक कर चुनाव का आगाज किया । फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़े होतम सिंह निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस दौरान शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद ने फतेहाबाद के प्रख्यात सती मंदिर से माथा देखकर चुनाव प्रचार की शुरूआत की। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के चुनाव प्रभारी गौतम सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा बसपा एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पर हमारी पार्टी का प्रत्याशी भारी पड़ेगा। चुनाव प्रचार की शुरूआत के दौरान कर रही है तथा पिछले प्रतिनिधियों ने आम जनता का कोई काम नहीं किया है। इसलिए जनता बदलाव चाहती है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
