Posts

Showing posts from February, 2021

आगरा। श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान का माला साफा पहनाकर किया जोरदार स्वागत, 7 दिनों से भागवत कथा का चल रहा था आयोजन, शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख, भागवत कथा के आयोजकों ने साफा माला पहनाकर किया स्वागत, आयोजकों के साथ ब्लाक प्रमुख ने किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण, ब्लाक प्रमुख ने धार्मिक योजना का होना बताया आवश्यक, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता के साथ पहुंचे ब्लाक प्रमुख, बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत के गांव बिजौली में पिछले 7 दिनों से भागवत कथा का चल रहा था आयोजन।।

Image

आगरा। चंबल नदी पर पक्के पुल का निर्माण का शुभारंभ रविवार को करेंगे केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह, कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां हुई शुरू, कार्यक्रम में कई भाजपा के नेता होंगे शामिल, 3 वर्षों से पक्के पुल का निर्माण का कार्य पड़ा था ठप, मध्य प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने गुजरात की कंपनी को दिया ठेका, पिनाहट और मध्य प्रदेश अंबाह, मुरैना, आदि गांव के लोग मार्ग का करते हैं उपयोग, लोगों में खुशी, गुजरात की कंपनी को 3 साल में काम पूरा करने का दिया गया ठेका, रविवार को शुभारंभ करीब दोपहर 12 बजे करेंगे केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कार्यक्रम में पिनाहट ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर, सहित कई होंगे शामिल।

Image

भाजपा सरकार में सबसे उत्पीड़न महिलाओं का हो रहा है आज फतेहाबाद में मौ पथवारी पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष कुसुम लता यादव का फतेहाबाद में महिलाओं ने स्वागत किया जिसमें समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं पर है रहे हैं ।सभी महिलाओं को अखिलेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जिसमें सपा जिला सचिव नीरज चक ने कहा है कि सपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं सभी समाज के लोगों के लिए चलाई थी जिसको लेकर प्रदेश का विकास हुआ था समाजवादी पार्टी में महिलाओं का सम्मान होता है सभी लोगों 2022मे सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में नीरज चक सोरभ शर्मा असलम खान शम्मी बेगम मुन्नी बेगम ओमवती गिरजा देवी बेशाली सहारा बेगम जीतू भदोरिया शिवम् श्याम चक गोपाल आदि थे

Image

आगरा कई चौकी इंचार्ज और उपनिरीक्षकों के तबादले आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने उप निरीक्षक एवं चौकी इंचार्ज एवं फेरबदल करते हुए 16 का तबादला किया है जिसमें आवलखेड़ा चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह को ताज सुरक्षा भेजा गया है दीवानी चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह आवल खेड़ा चौकी प्रभारी बनाया गया है योगेश कुमार डिवीजन चौकी इंचार्ज मंटोला को देहली गेट चौकी इंचार्ज हरी पर्वत की जिम्मेदारी मिली है नवीन तोमर को विजय नगर चौकी इंचार्ज थाना हरी पर्वत से हटाकर ताज सुरक्षा भेजा गया है दुलीचंद यादव चौकी प्रभारी बालू गंज से हटाकर चौकी प्रभारी जरार बाह बनाया है अन्य उप निरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं

Image

आगरा देहात, ब्रेकिंग।। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में घुसी, कार में सवार 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान, कार ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खेत में घुसी, कार में सवार 3 लोग घायल, चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग हुए एकत्रित, हादसा होने से टला, ग्रामीणों ने तत्काल इलाका पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती, थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली के पास की घटना।

Image

आगरा में लगातार होते पत्रकारों पर हमले से आक्रोशित पत्रकार साथी कल करेंगे कमिश्नरी का घेराव नगर निगम के कर्मचारियों व एकता पुलिस चौकी प्रभारी पर कठोर कार्रवाई कर निलंबन की मांग की जाएगी आगरा दिलीप पाठक!आगरा ही क्या उत्तर प्रदेश व सारे देश में भ्रष्टाचारियों को सबसे बड़ा खतरा आजकल पत्रकारों से है,क्योंकि सच्चा धर्मज्ञ कलमकार जो अपनी जान जोखिम में डालकर दबी हुई सच्चाई और भ्रष्टाचार को सामने लाकर आम पीड़ित जनता को न्याय दिलाने का काम करता है,किंतु यह इतना सहज काम नहीं है इसके लिए सदैव अपनी जान हथेली पर लेकर चलता है पत्रकार! वर्तमान समय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है हर व्यक्ति विभाग और समुदाय पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त है कि अपने रास्ते में आने वाला इन भ्रष्टाचारियों का दुश्मन है चाहे वह आम आदमी हो चाहे वह पत्रकार हो !भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते हुए पत्रकारों के साथ 8 फरवरी को आगरा में दो घटनाएं लगातार घटित हो गई, एक घटना सांध्य पहल समाचार पत्र के रिपोर्टर दिलीप पाठक के साथ हुई जिसने नगर निगम कर्मियों द्वारा नियमित सफाई न करने सरकारी योजनाओं मैं बंदरबांट करने की खबर अपने समाचार पत्र में प्रकाशित की थी जिस से बौखला कर सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम डीके अग्रवाल ने सुपरवाइजर बसंत लाल व उसके गुंडों को पत्रकार के घर जान से मारने व फर्जी एससी एसटी एक्ट लगाने के लिए भेज दिया वह तो पत्रकार अपने घर पर नहीं था वरना यह लोग उसे जान से मार देते दूसरा मामला ताजगंज के एकता चौकी का सामने आया है जहां रात को जुआरियों की धरपकड़ के दौरान कवरेज करने पहुंचे मैगजीन भारती के पत्रकार रियाज को एकता चौकी प्रभारी द्वारा पकड़ लो फर्जी पत्रकार को कहकर अपने सिपाहियों द्वारा डंडे पड़वा दिए जाते हैं इन दोनों घटनाओं में अभी तक पत्रकारों के साथ कोई न्याय नहीं हुआ है आरोपी निगम कर्मी व एकता चौकी प्रभारी अब भी स्वतंत् रूप से गुंडई कर रहे हैं पत्रकार अपने स्तर से कार्यवाही करके थक चुके हैं, इस पर सभी साथी पत्रकारों ने संज्ञान लेते हुए आक्रोश व्यक्त किया एवं कल सुबह 10:00 बजे मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा जिला पत्रकारों न्याय दिलाने दिलाने की बात कही! बैठक में मुख्य रूप से अनिल शर्मा, ़सौरभ शर्मा, जितेंद्र सिंह,सद्दाम रियाज,दिलीप पाठक,शशि शर्मा, शिवम आरेला,

Image

*पिनाहट पुलिस ने पकड़ा कालाबाजारी के लिए जा रहा मैक्स में लदा 32 कट्टा राशन* *पिनाहट* ।शुक्रवार को पिनाहट पुलिस ने कालाबाजारी के लिए मैक्स में लादकर ले जाऐ जा रहे राशन को पकड़ लिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे राशन को मैक्स के साथ पकड़कर थाने ले आई ।और पूर्ति विभाग को इसकी जानकारी दी ।सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। और जांच में जुटी हुई है ।         *जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार को शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में बाह -आगरा हाईवे मार्ग पर पिनाहट की तरफ से बाह की तरफ  कालाबाजारी के लिए मैक्स में लादकर  राशन  लाया जा रहा है*। मैक्स में कालाबाजारी के लिए राशन की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई ।और थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार पुलिस बल के साथ भदरौली कस्बे में चेकिंग करने लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस को पिनाहट की तरफ से एक मैक्स आती हुई दिखाई दी। उस मैक्स को पुलिस ने रोक लिया ।मैक्स में जाकर देखा तो मैक्स में बड़ी संख्या में चावल के कट्टे भरे हुए थे। गरीबों को बंटने वाला करीब 32 कट्टे चावल लदा हुआ था। पुलिस पूछताछ में चालक राशन को लेकर  को कोई सही जवाब नहीं दे सके ।और उससे संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सकी। जिसकी सूचना पुलिस ने  तत्काल पूर्ति विभाग बाह सुनील कुमार को दी ।सूचना मिलते ही पूर्ति निरीक्षक बाह सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।और कालाबाजारी के लिए लिया जा रहे राशन को एक राशन डीलर के सुपुर्द कर मैक्स को पुलिस के हवाले कर दिया। टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम टीकम सिंह पुत्र माता प्रसाद ड्राइवर निवासी फरेरा व रामनारायण पुत्र फूल सिंह निवासी फरेरा थाना बाह बताया  है ।     वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार का कहना है कि राशन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिस पर एक मैक्स को पकड़ा गया है। जिसमें करीब 32 कट्टे चावल राशन लदा हुआ है। इसकी सूचनापूर्ति विभाग को भी दे दी गई है।   वही इस मामले में पूर्ति निरीक्षक  बाह सुनील कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है ।कालाबाजारी के लिऐ ले जाऐं जा रहे राशन को एक राशन डीलर के सुपुर्द कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी आगरा को भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आएगी कार्रवाई की जाएगी।

Image

पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकारों को किया सम्मानित उत्तर प्रदेश जिला झांसी महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल द्वारा फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का किया शशुभारंभ गरौठाझासी तहसील गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरधा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मेला लगाया गया इस माघ मेले में हर बरष की भांति दो दिवसीय अंतर्जनपदीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया इस आयोजन का शुभारंभ करने महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी एवं गुरसराय नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल इन दोनों के द्वारा संयुक्त मिलकर फीता काट कर के दंगल का शुभारंभ किया गया और साथ ही के पी तिवारी द्वारा कस्बा गरौठा के समस्त पत्रकार एवं ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को इस मेले मेंआमंत्रित किया गया फिर महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी द्वारा समस्त पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इसके बाद दंगल का प्रथम इनामी मुकाबला चरण सिंह भरसूडा एवं शीलू मथुरा के बीच बराबरी पर छूटा दूसरा बड़ा मुकाबला बालमुकुंद गौंती एवं सागर मेरठ के बीच हुआ जिसमें बालमुकुंद गौंती ने जीत दर्ज कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी अन्य मुकाबलों में खेमराज डिकौली एवं किशनपाल औरैया को हराया श्याम जी गोती ने अनुज औरैया को अंकित कानपुर ने विकास बांदा को बलदाऊ ढिकौली ने गोपी कानपुर को आशीष ढिकौली ने भजनलाल गुरसराय को हराया दीनदयाल ढिकौली एवं मेघराज रवि कानपुर एवं रिंकू ढिकौली, विजय कानपुर एवं जालिम सिंह राजस्थान के बीच हुए मुकाबले बराबरी पर रहे दंगल के निर्णायक मंडल में जयप्रकाश त्रिपाठी के पी तिवारी किशोरी भाई सुरेश तिवारी स्वराज फौजी सुरेश लोधी आनंद वर्धन चतुर्वेदी प्रकाश पुजारी श्री प्रकाश मिश्रा शाहरुख सिमरधा विनोद राजपूत भगवान सिंह राजपूत शिव दयाल गुप्ता नरेंद्र तिवारी प्रहलाद राजपूत खड़ौरा प्रधान राम शरण मुखिया महेंद्र राजपूत प्रधान खेरी रामदेव कोटेदार वहीद खान सूर्य प्रताप यादव वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे अन्त में प्रथम दंगल के सफल आयोजन पर ग्राम प्रधान मोनू तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया दैनिक उधोग हकीकत से रिपोर्ट सुरेंद्र तिवारी पत्रकार गरौठा

Image

आगरा से बड़ी खबर स्लग - पंचों ने सुनाया तुगलकी फरमान , महिला को जूतों की माला पहना,मुहं काला कर निकाला जुलूस एंकर - ताजनगरी आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव जखा में पंचों के तुगलकी फरमान ने मानवाधिकार की धज्जियां उड़ा दी। प्रेमी- प्रेमिका को जूते की माला पहनाई गई। मुंह काला करके सिर पर जूते मारे गए। गांव में जुलूस निकाला गया। आरोपियों ने वीडियो भी बनाया। वीडियो में प्रधान भी दिख रहा है। वायरल वीडियो शुक्रवार शाम को पुलिस को मिला। पुलिस ने फरमान सुनाने वाले पंचो तथा अन्य पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वीओ - बताते चलें कि गांव महुअर के मजरा गांव जखा में एक विवाहिता महिला के गांव के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए। बात खुलने पर महिला के घर में कलेश हुआ। महिला का पति उसे लेकर शहर में ताजगंज के तोरा चौकी क्षेत्र में रहने लगा। महीने भर पहले महिला गायब हो गई। युवक भी गायब हो गया। घरवालों को यकीन हो गया कि दोनों भाग गए हैं। दोनों एक बिरादरी से है । इस बात पर गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया। इस बात पर गांव में पंचायत बैठी। गांव में पंचायतों ने तुगलकी फरमान देते हुए दोनों को जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में प्रेमिका को सरे बाज़ार जूतों चप्पलों से पीटते हुए जुलूस निकाला इस घटना के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसएसपी आगरा ने साफ कर दिया है कि घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा आगरा

Image

थाना इंचार्ज ने दिखाई मानवता, समय से इलाज मिलने पर बच गई जान आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के शमशाबाद मार्ग पर जग राजपुर गांव के पास एक साइकिल सवार को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। साइकिल सवार के काफी गंभीर चोटें आई जिस कारण वह बेहोश हो गया था। काफी देर तक घायल उसी रोड पर तड़पता रहा। काफी भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। इसी बीच फतेहाबाद तहसील में समाधान दिवस में शामिल होकर लौट रहे थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव ने जब घायल को जमीन पर पड़ा देखा तो घायल को अपनी निजी कार से अस्पताल ले गए। घायल युवक का नाम राकेश बताया गया जो कि तासपुरा का निवासी था। राकेश अपने घर से बाजार करने के लिए जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। थाना अध्यक्ष शमशाबाद राकेश कुमार द्वारा उसे फतेहाबाद के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर घायल के परिजन भी पहुंच गए जिसके बाद हालत नाजुक होने के कारण उसे आगरा रेफर कर दिया। ईलाज़ कर रहे चिकित्सक के मुताबिक अगर घायल को समय से उपचार नहीं मिलता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं थानाध्यक्ष की इस मानवता को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने इसकी प्रशंसा की।

Image

एक पत्रकार पर हमला जनता की आवाज़ पर हमला है। रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह आज दो बजे दिल्ली पुलिस के नए मुख्यालय के सामने पत्रकार जमा हो रहे हैं। मनदीप की गिफ्तारी के विरोध में। मनदीप को गिरफ्तार किया गया है। किसान आंदोलन को स्वतंत्र पत्रकारों ने कवर किया। अगर ये पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर रिर्पोट न कर रहे होते तो किसानों को ही ख़बर नहीं होती कि आंदोलन में किया हुआ है। फ़ेसबुक लाइव और यू ट्यूब चैनलों के ज़रिए गोदी मीडिया का मुक़ाबला किया गया। अब लगता है सरकार इन पत्रकारों को भी मुक़दमों और पूछताछ से डरा कर ख़त्म करना चाहती है। यह बेहद चिन्ताजनक है। बात बात में FIR के ज़रिए पत्रकारिता की बची खुची जगह भी ख़त्म हो जाएगी। जिस तरह से स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पूनिया और धर्मेंद्र को पूछताछ के लिए उठाया गया उसकी निंदा की जानी चाहिए। आम लोगों कोह समझना चाहिए कि क्या वे अपनी आवाज़ के हर दरवाज़े को इस तरह से बंद होते देखना चाहेंगे? एक पत्रकार पर हमला जनता की आवाज़ पर हमला है। जनता से अनुरोध है कि इसका संज्ञान लें और विरोध करे। मनदीप को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस के अफ़सर भी ऐसी गिरफ़्तारियों को सही नहीं मानते होंगे। फिर ऐसा कौन उनसे करवा रहा है? कौन उनके ज़मीर पर गुनाहों का पत्थर रख रहा है? उन्हें भी बुरा लगता होगा कि अब ये काम करना पड़ रहा है। हम उनकी नैतिक दुविधा समझते हैं लेकिन संविधान ने उन्हें कर्तव्य निभाने के पर्याप्त अधिकारी दिए हैं। अफ़सरों को भी पत्रकारों की गिरफ़्तारी का विरोध करना चाहिए। अपना विचार दे सकते हैं

Image

*पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में उत्तर प्रदेश जिला चित्रकूट के पत्रकारों ने लामबंद होकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।* रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह के द्वारा प्रेषित चित्रकूट/मानिकपुर- पत्रकारों से अभद्रता के मामले में कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन आपको बता दें कि जनपद क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर तहसील के चकबंदी विभाग कार्यालय पर दैनिक, राष्ट्रीय मुहिम चित्रकूट ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय एवं जिला संवाददाता इमाम हुसैन शनिवार के दिन खबर कवरेज करने गए थे,प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि चकबंदी विभाग के लेखपाल उमेश पांडे सेमरदहाँ ग्राम पंचायत के ऊपर कुछ किसानों ने आरोप लगाकर लगाया कि लगातार कार्यालय में किसानों को बुलाया जाता है, लेकिन किसानों का काम उक्त लेखपाल आजकल करके वापस कर देता है। साथ ही जिन किसानों के द्वारा काम के नाम पर पैसा पा जाता है उनका काम कर देता है ऐसी जानकारी पत्रकारों ने दी हालांकि पत्रकार अजय पाण्डेय का मोबाइल भी छीन कर जमीन में पटक दिया लेखपाल ने जिसकी वजह से मोबाइल टूट गया वा प्रेस आई कार्ड एवं प्रेस बैग भी छीन लिया था, प्रेस बैंक से ₹535 नगद निकाल लिया,इसके बाद दोनों पक्षों में काफी वादविवाद,बहस हुई इस बीच चकबंदी स्टाफ भी मौके में मौजूद था। यह घटना सुबह 10:30 बजे के आसपास बताई जा रही है। घटनास्थल पर काफी शोर हो रहा था जिसकी वजह से कई अधिवक्ताओं ने भी मौके में पहुंचे जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत किया गया। और बीच-बचाव कर पत्रकारों को वापस उस जगह से हटाया गया। *आपको बता दें कि इसके पूर्व भी कई ऐसे मामले लेखपाल उमेश पांडे के द्वारा किसानों से वाद विवाद हो चुका है* उक्त प्रकरण की जानकारी पत्रकार अजय पाण्डेय ने अपने पत्रकार संगठन एवं उच्च पदाधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत करवाया है साथ ही उक्त प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ उप जिलाधिकारी मानिकपुर, पार्टी प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह वा थाना अध्यक्ष मानिकपुर को लिखित ज्ञापन देकर,डाक के माध्यम से आज रजिस्ट्री की गई है और ज्ञापन में लिखा गया है कि उक्त दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाए, *चकबंदी विभाग के लेखपाल ने पत्रकारों से किया अभद्रता,* पत्रकारों के अनुसार चकबंदी कार्यालय गए थे पत्रकार, एक जानकारी के लिए लेकिन पत्रकारों की जानकारी करने पर पत्रकारों को लेखपाल ने कार्यालय से भाग जाने व मारपीट कर मोबाइल भी छीन कर तोड़ दिया, जिसके बाद पत्रकार अपनी जान बचाने की गुहार लगाई तो मौके पर पूर्व बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष राम दिनेश द्विवेदी ने दोनों पक्षों को शांत किया। प्रार्थी पीड़ित पत्रकार ने बताया कि उक्त लेखपाल ने ₹535 भी छीन लिया हालांकि उक्त प्रकरण की जानकारी पत्रकारों ने अपने पत्रकार संगठनों को भी दिया एवं उच्च अधिकारियों से दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पत्रकारों ने लिखा कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर दोषी चकबंदी विभाग के लेखपाल हल्का-कार्यक्षेत्र सेमरदहाँ के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही करें,तो यह न्याय उचित होगा।आपको बता दें कि मानिकपुर कस्बा में की गई पत्रकार के साथ अभद्रता के मामले में चित्रकूट के पत्रकारों ने लामबंद होकर एसपी व उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पत्रकार-अजय पाण्डेय व इमाम हुसैन के साथ अभद्र व्यवहार किया व धमकी दी।

Image

हाई प्रोफाइल देह व्यापार का मामला, पुलिस ने होटल में मारा छापा, कई जोड़े पकड़े आगरा। सोमवार को आगरा पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर बिचपुरी रोड स्थित ए आर पैलेस पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी। पुलिस ने ए आर पैलेस से भारी संख्या में लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है। ए आर पैलेस पर छापामार कार्यवाही की सूचना पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पैलेस से लड़के लड़कियों को हिरासत में लिए जाने को लेकर चर्चाओं का भी दौर शुरू हो गया। लोगों के मुताबिक इसमें काफी समय से देह व्यापार चल रहा था। मामला थाना जगदीशपुर के अवधपुरी चौकी क्षेत्र के अवधपुरी रोड का है। क्षेत्र में ए आर पैलेस नाम से होटल संचालित है। बड़ी बात यह है कि क्षेत्र में एक नहीं बल्कि एक ही नाम से दो होटल संचालित हैं और यह दोनों होटल भाजपा नेता के बताए जा रहे हैं। सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने बिचपुरी रोड स्थित A R पैलेस पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। होटल प्रशासन इधर-उधर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की, होटल के रूम खुलवाए गए तो काफी संख्या में लड़के और लड़कियां मौजूद मिली। पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत में लेकर जांच पड़ताल और लड़कियों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो ए आर पैलेस में काफी समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। होटल संचालक घंटों के हिसाब से लड़के लड़कियों को रुपए दिया करते थे। इतना ही नहीं अच्छे रसूखदार लोगों को यहां पर हाई प्रोफाइल लड़कियां भी उपलब्ध कराई जाती थी। सोमवार को पकड़े गए लड़के लड़कियों में काफी संख्या में कपल्स हैं। इन सभी को बिना आईडी प्रूफ के ही होटल संचालक ने कमरा दिया था। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया और यह कहते रहे कि इस पूरे मामले की प्रेस वार्ता की जाएगी लेकिन इशारों इशारों में यह जरूर कहा कि होटल पर छापामार कार्रवाई की गई है, काफी संख्या में लड़के और लड़की हिरासत में लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ और ए आर पैलेस पर देह व्यापार की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के बाद ही ए आर पैलेस पर कार्यवाही की जाएगी।

Image

उन्नाव अंकित शुक्ला की रिपोर्ट *57 बटालियन एनसीसी सेवानिवृत्त सीएचएम की विदाई सीएचएम बी बी शेरस्टा कि विदाई पर सूबेदार मेजर लीला साहब ने धूमधाम से विदाई किया* 57 बटालियन एनसीसी उन्नाव के सीएचएम बी बी शेरस्टा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी इस दौरान सभी भावुक हो गए एनसीसी 57 वीं बटालियन के सीएचएम बी बी शेरस्टा सोमवार को सेना से रिटायर होने पर इस दौरान बटालियन के पुराने व नए एनसीसी अधिकारी गण ने उनका फूल माला के साथ एनसीसी कैडेट ने मोमेंटो व प्रसारित पत्र देकर सम्मानित किया एनसीसी के सूबेदार मेजर लीला साहब व अधिकारीगण मौजूदा सूबेदार मेजर ने कहा कि सेना का जवान कभी भी रिटायर नहीं होता बटालियन के अधिकारीगण धुरु छत्री संदीप थापा गनबहादुर थापा ईमान थापा गुरुमीत सारू थापा एनसीसी सिनियर अंकित शुक्ला शिवम आदि उपस्थित रहे

Image

चाइल्डलाइन ने किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन. कानपुर, 01 फरवरी। चाइल्डलाइन ने किदवई नगर बाबूपुरवा कालोनी के बच्चों के बीच उनका उत्साह एवं प्रतियोगिताआंे के प्रति रूझान बढ़ाने का उद्देश्य से कला एव भिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बाबूपुरवा के सुभाष पार्क में किया गया, जिसमें क्षेत्रीय बच्चों सहित कई विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो क्षेत्रीय बच्चों ने भाग लिया, कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ सोनू ने किया जबकि कार्यक्रम का आयोजन निदेशक कमल कान्त तिवारी ने किया। इन प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से दौड़, कुर्सी दौड एवं कला प्रतियोगिता आदि रही। सामान्य दौड 02 वर्गो में.03-05 वर्ष, 06-10 वर्ष कुर्सी दौड दो वर्गाें 06-10 वर्ष व 11-14 वर्ष, कला प्रतियोगिता कराई गई। कार्य्रकम का आरम्भ मा0 सभासद हरिशंकर गुप्ता वार्ड 84 बाबूपुरवा किदवई नगर कानपुर का माल्यार्पण करके किया गया । कार्यक्रम में विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि मा0 सभासद हरिशंकर गुप्ता वार्ड 84 बाबूपुरवा किदवई नगर कानपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें अपनी रूचि के अनुसार खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए इससे हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। सामान्य दौड में प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार मारूत मिश्रा, द्वितीय पुरस्कारदेव अवस्थी, तृतीय पुरूस्कार मौलिक श्रीवास्तव, द्वितीय वर्ग में प्रथम पुरूस्कार वीर द्वितीय पुरस्कार अनस खान व तृतीय पुरूस्कार भी सामान्य नाम के अनस खान को मिला। कुर्सी दौड में प्रथम पुरस्कार परी शुक्ला, द्वितीय पुरस्कार अरनव त्रिपाठी, तृतीय पुरूस्कार जान्हवी मिश्रा को मिला। कला प्रतियोगिता़ में प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार अभय सक्सेना, द्वितीय पुरस्कार देव अवस्थी, तृतीय पुरस्कार आसी खान को मिला। चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने बताया कि बच्चों का उत्साह एवं खेल के प्रति रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं इसके साथ ही संस्था का यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक बच्चों को खेल प्रतियोगिता से जोड़े। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि मा0 सभासद हरिशंकर गुप्ता कार्य्रकम संयोजक प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ सोनू, चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, शिवानी सोनवानी, आलोक चन्द्र वाजपेयी, शान्तनु द्विवेदी, शिवानी ओझा, स्वंयसेवक अश्वनी तिवारी सहित क्षेत्रीय अभिभावक एवं सैकड़ों क्षेत्रीय एवं स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे । रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह

Image