Skip to main content
आगरा में लगातार होते पत्रकारों पर हमले से आक्रोशित पत्रकार साथी कल करेंगे कमिश्नरी का घेराव नगर निगम के कर्मचारियों व एकता पुलिस चौकी प्रभारी पर कठोर कार्रवाई कर निलंबन की मांग की जाएगी आगरा दिलीप पाठक!आगरा ही क्या उत्तर प्रदेश व सारे देश में भ्रष्टाचारियों को सबसे बड़ा खतरा आजकल पत्रकारों से है,क्योंकि सच्चा धर्मज्ञ कलमकार जो अपनी जान जोखिम में डालकर दबी हुई सच्चाई और भ्रष्टाचार को सामने लाकर आम पीड़ित जनता को न्याय दिलाने का काम करता है,किंतु यह इतना सहज काम नहीं है इसके लिए सदैव अपनी जान हथेली पर लेकर चलता है पत्रकार! वर्तमान समय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है हर व्यक्ति विभाग और समुदाय पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त है कि अपने रास्ते में आने वाला इन भ्रष्टाचारियों का दुश्मन है चाहे वह आम आदमी हो चाहे वह पत्रकार हो !भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते हुए पत्रकारों के साथ 8 फरवरी को आगरा में दो घटनाएं लगातार घटित हो गई, एक घटना सांध्य पहल समाचार पत्र के रिपोर्टर दिलीप पाठक के साथ हुई जिसने नगर निगम कर्मियों द्वारा नियमित सफाई न करने सरकारी योजनाओं मैं बंदरबांट करने की खबर अपने समाचार पत्र में प्रकाशित की थी जिस से बौखला कर सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम डीके अग्रवाल ने सुपरवाइजर बसंत लाल व उसके गुंडों को पत्रकार के घर जान से मारने व फर्जी एससी एसटी एक्ट लगाने के लिए भेज दिया वह तो पत्रकार अपने घर पर नहीं था वरना यह लोग उसे जान से मार देते दूसरा मामला ताजगंज के एकता चौकी का सामने आया है जहां रात को जुआरियों की धरपकड़ के दौरान कवरेज करने पहुंचे मैगजीन भारती के पत्रकार रियाज को एकता चौकी प्रभारी द्वारा पकड़ लो फर्जी पत्रकार को कहकर अपने सिपाहियों द्वारा डंडे पड़वा दिए जाते हैं इन दोनों घटनाओं में अभी तक पत्रकारों के साथ कोई न्याय नहीं हुआ है आरोपी निगम कर्मी व एकता चौकी प्रभारी अब भी स्वतंत् रूप से गुंडई कर रहे हैं पत्रकार अपने स्तर से कार्यवाही करके थक चुके हैं, इस पर सभी साथी पत्रकारों ने संज्ञान लेते हुए आक्रोश व्यक्त किया एवं कल सुबह 10:00 बजे मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा जिला पत्रकारों न्याय दिलाने दिलाने की बात कही! बैठक में मुख्य रूप से अनिल शर्मा, ़सौरभ शर्मा, जितेंद्र सिंह,सद्दाम रियाज,दिलीप पाठक,शशि शर्मा, शिवम आरेला,
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment