Skip to main content
आगरा में फतेहाबाद के मासूम अभय की किडनैपिंग का दर्दनाक अंत, खेत में दफन मिला शव आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र से तीन महीने पहले किडनैप किए गए आठ साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है। उसके शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर जमीन में दफना दिया गया था। पुलिस ने बच्चे का शव धौलपुर के मनिया से बरामद कर लिया है। बच्चे की हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। आगरा में फतेहाबाद के मासूम अभय की किडनैपिंग का दर्दनाक अंत, खेत में दफन मिला शव मासूम अभय, जिसका कोई अपराध नहीं था, लेकिन फिर भी उसकी जान ले ली गई। - परिजनों ने कई बार पुलिस से मुलाकात कर बच्चों को बरामद करने की लगाई थी गुहार - तीन महीने बाद बच्चे का शव धौलपुर के मनिया के पास तालाब किनारे दफन मिला फतेहाबाद क्षेत्र में विजय प्रताप रहते हैं। वह किसान हैं। 30 अप्रैल को उनका बेटा अभय परचूनी की दुकान पर सामान लेने गया था। वापस नहीं आने पर घर वाले घबरा गए। दो दिनों के बाद घर के पास एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा था कि बच्चे को जिंदा चाहते हो तो 80 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। इस बारे में परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। विधायक छोटेलाल वर्मा ने भी अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि वह बच्चे को खोज लेंगे। इसके बाद भी पुलिस उसको खोज नहीं पाई। इस बीच किडनैपर्स ने विजय प्रताप के घर पर चिट्ठी भेज कर फिर से फिरौती मांगी। उसमें लिखा था कि अगर पैसे नहीं मिले तो बच्चे के हाथ काट देंगे। उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। परिवार के द्वारा फिर से अधिकारियों से मुलाकात की गई और कहा गया कि काफी समय निकल गया है लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लग रहा है। इसके बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज की। पुलिस ने शक के आधार पर परचूनी की दुकान चलाने वाले से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने उस बच्चे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्चे की हत्या कर उसका शव धौलपुर के पास मनिया में हाईवे किनारे खेत के पास तालाब किनारे दफना दिया है। फतेहाबाद पुलिस ने धौलपुर पुलिस के साथ बताए स्थान पर पहुंचकर शव को जमीन से बाहर निकाला। परिजनों को मासूम की हत्या की जानकारी दी तो पूरे परिवार पर मानो वज्रपात हो गया।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment