Skip to main content
थाना इंचार्ज ने दिखाई मानवता, समय से इलाज मिलने पर बच गई जान आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के शमशाबाद मार्ग पर जग राजपुर गांव के पास एक साइकिल सवार को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। साइकिल सवार के काफी गंभीर चोटें आई जिस कारण वह बेहोश हो गया था। काफी देर तक घायल उसी रोड पर तड़पता रहा। काफी भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। इसी बीच फतेहाबाद तहसील में समाधान दिवस में शामिल होकर लौट रहे थानाध्यक्ष शमसाबाद राकेश कुमार यादव ने जब घायल को जमीन पर पड़ा देखा तो घायल को अपनी निजी कार से अस्पताल ले गए। घायल युवक का नाम राकेश बताया गया जो कि तासपुरा का निवासी था। राकेश अपने घर से बाजार करने के लिए जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया। थाना अध्यक्ष शमशाबाद राकेश कुमार द्वारा उसे फतेहाबाद के निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर घायल के परिजन भी पहुंच गए जिसके बाद हालत नाजुक होने के कारण उसे आगरा रेफर कर दिया। ईलाज़ कर रहे चिकित्सक के मुताबिक अगर घायल को समय से उपचार नहीं मिलता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं थानाध्यक्ष की इस मानवता को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों ने इसकी प्रशंसा की।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment