Skip to main content
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,, थाना खेरागढ़ और एसटीएफ ने किया साइबर क्राइम क्रेडिट कार्ड की ठगी का खुलासा | क्रेडिट कार्ड की ठगी करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने लिया अपनी गिरफ्त में | दो आरोपी है अभी फरार | आंसू और सौरभ गिरोह के हैं मास्टरमाइंड ! तीन दिल्ली और एक हरियाणा का रहने वाले हैं आरोपी | चारों आरोपियों ने लोगों से लगभग ₹1 करोड़ से ज्यादा रुपए कि ठगी कर चुके हैं | आरोपियों के पास से छह लाख 59 हजार रुपए , एक एप्पल का लैपटॉप , 14 मोबाइल, 6 हजार लोगों का क्रेडिट कार्ड का डेटा किया बरामद | एसएसपी आगरा ने आगरा की जनता से की अपील | ऐसे ठगी करने वाले कॉल से रहें सावधान | किसी को भी फोन पर ना दें अपना ओटीपी | अपने नजदीकी बैंक से तुरंत करें ऐसे कॉल आने पर संपर्क | साथ ही साथ बैंक अधिकारियों को भी किया सचेत कि कहीं छोटी सी किसी भी कर्मचारी की लापरवाही से बैंक का डेटा ना पहुंच पाए ऐसे ठगी करने वालों तक | रिपोर्ट : बीरेन्द्र वर्मा आगरा देहात
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment