Posts

फतेहाबाद आगरा । फतेहाबाद के रिहावली गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों में हुआ था विवाद विवाद के बाद उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ पर बोला था हमला पोलिंग बूथ का जंगला काटकर दो मत पेटियों को उठाकर ले गए उपद्रवी एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने गांव में दी दबिश दबिश के दौरान लूटी गई दोनों पेटी हुई बरामद पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 2 व्यक्तियों को मय लूटी गयी दो मतपेटियों व मतदान सामिग्री के साथ किया गिरफ्तार रिहावली पोलिंग बूथ पर विवाद तथा मतपेटी लूट के बाद पुलिस ने मामले में 24 लोगों को किया गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस ने गंभीर धाराओं में भेजा जेल एसपीआरए पूर्वी के वेकेंट अशोक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी थाना फतेहाबाद के रिहावली गांव का मामला रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा फतेहाबाद

Image

गुरु प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन, मुंबई का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया दिल्ली- वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन WHRO दिल्ली में समाज सेवा और मानवाधिकार के लिए कार्यरत संस्था है। इसी संस्था के मुम्बई क्षेत्र के लिए प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री को वाईस प्रेसिडेंट चुना गया। ज्ञात हो प्रो डॉ दिनेश गुप्ता एक मेकैनिकल इंजीनियर है, वे इंजिनीरिंग के साथ साथ सामाजिक, आध्यात्मिक, पत्रकार, साहित्यिक तथा व्यापार जगत में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड धारी दिनेश गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष योगराज शर्मा तथा वर्ल्ड ह्यूमन राइसटस ओर्गेनाइजेशन के अधिकारियों को धन्यवाद कहा। आगे भी वह इसी तरह से अपना योगदान ओस समाज और मानवता के उत्थान के लिए देते रहेंगे। मनुष्य को आध्यात्मिक और मानवतावाद को उच्च चेतना पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे- यह भावना उन्होंने व्यक्त की। साथ ही उन्होने मुंबई समेत महाराष्ट्र के सभी इलाको में ओर्गेनाइजेशन की टीम बनाने व संगठन को मजबूत करके कार्य करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि जो लोग संगठन से जुडना चाहते है वो संस्था कि वेबसाईट से या उन्हें या किसी पदाधिकारी को संपर्क कर सकते हैं। ओर्गेनाइजेशन की वटसअप हेल्पलाइन 7011490810 पर भी संपर्क कर सकते हैं। रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित

Image

*आगरा से बड़ी खबर...* पूर्व कैबिनेट मंत्री व घनश्याम भारतीय समर्थकों के बीच घमासान में राजनीतिक षड्यंत्र, निषाद समाज के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज, राजनीतिक की आड़ में निषाद समाज को बनाया निशाना, निषाद समाज के संगठनों में आक्रोश, क्षेत्रीय विधायिका के इशारे पर थाने में घुसकर घनश्याम भारतीय को पीटा, हत्या कराने की रची थी साजिश, भाजपा सरकार में गुंडों की दिख रही खुली गुंडई, सत्ता के आगे झुकी पुलिस, पुलिस ने फर्जी मुकदमा किया दर्ज, एक्सीडेंट में घायल कई दिनों से अस्पताल में भर्ती नरेंद्र निषाद, पुलिस ने किया फर्जी मुकदमा, अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा निषाद समाज, संगठनों ने प्रशासन को दी चेतावनी, निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह व क्षेत्रीय विधायिका रानी पक्षालिका सिंह के खिलाफ निषाद समाज में आक्रोश, थाना बाह क्षेत्र का मामला। रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा बाह। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद पथराव मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर घायल गांव के रास्ते पर बाइक से दबंग ने पशु में मारी टक्कर विरोध करने पर दबंगों ने व्यक्ति के साथ की मारपीट एकत्रित दबंग पक्ष के लोगों ने दूसरे पीड़ित पक्ष के घर पर किया जमकर पथराव पथराव में व्यक्ति के पत्थर लगने से हुआ गंभीर घायल, पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी सूचना झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी केंद्र बाह में कराया भर्ती चिकित्सकों ने गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को हायर सेंटर आगरा किया रेफर पूर्व में भी चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में हो चुके हैं कई बार झगड़े, पुलिस मामले की जांच में जुटी थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बृसंगपुरा गांव का मामला।रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा बाह। रेलवे लाइन के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला 35 वर्षीय युवक का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव की शिनाख्त कर परिजनों को किया सूचित युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम कल शाम से गायब था मृतक युवक शरीर पर गहरी चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शुरू की कार्रवाई थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर रेलवे हॉल्ट के पास का मामला। रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा,बाह विद्युत तार की शार्ट सर्किट की उठी चिंगारी से पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग बाड़े में लगी भीषण आग से किसान 7 पशु जले 5 पशुओं की मौत, दो पशु गंभीर घायल भीषण आग किसान की गेहूं की फसल तक पहुंची 1 बीघा फसल स्वाहा आग लगने से ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी एकत्रित ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर बमुश्किल आग पर पाया काबू 3 लाख से अधिक के बताए गए मृतक पशु पीड़ित किसान ने लगाई शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत भगतनपुरा का मामला रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा ।

Image

बाह। चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ग्रामीणों में मचा हड़कंप बीहड़ में लगी आग से हरे पेड़ पौधे सहित जीव जंतुओं के जलने की आशंका ग्रामीणों ने दी वन कर्मियों को सूचना मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बीहड़ में फैली आग को कड़ी मशक्कत के बाद झाड़ियों से बुझाकर पाया काबू बीहड़ में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, पूर्व में भी लग चुकी है कई स्थानों पर जंगल में आग थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल डाल परियोजना के पास चंबल बीहड़ का बीती रात का मामला रिर्पोटर बीरेन्द्र वर्मा ।

Image