Skip to main content
आगरा रामलीला मैदान के पास जमीन पर कब्जा करने का मामला फिर गरमाया. एक बार फिर से कस्बे में अवैध कब्जे को लेकर एकत्रित हुए कस्बे के लोग कब्जे वाली जमींन को प्राचीन रामलीला मैदान ,मेला मैदान बता रहे है कस्बेवाशी पिनाहट चेयरमैन पति पर लगा कब्जा कराने का आरोप. सैकड़ों की संख्या में कस्बेवाशी और रामलीला कमेटी के सदस्य हुए एकत्रित. चौहान वाली माता पर हुई पंचायत . पंचायत में कहा की अगर जमींन खाली नहीं हुए तो उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायत शांति भंग की आशंका को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस. कस्बा में तनाव का माहौल . थाना पहुंचकर तहरीर देंगे सभी लोग . पिनाहट थाना क्षेत्र की रामलीला मैदान का है पूरा मामला आगरा मंडल ब्यूरो चीफ धीरेंद्र वर्मा
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment