Posts

**गायत्री शक्तिपीठ किदवई नगर ने बाल सेवी कमल कांत तिवारी को किया सम्मानित** कानपुर 31 जनवरी अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्र गायत्री गायत्री शक्तिपीठ एच 2 किदवई नगर कानपुर के तत्वधान में आयोजित की जा रही 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के अंतर्गत आज वृंदावन से पधारे आचार्य कृष्ण देव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष, चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक रोटेरियन कमल कांत तिवारी एडवोकेट को बाल सेवा के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया, सम्मान स्वरूप उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं गायत्री परिवार की प्रकाशित पुस्तकें भेंट की इस अवसर पर बोलते हुए कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने कहा कि अभी तक हम लोग 25,000 से अधिक बच्चों की मदद कर चुके हैं और 10,000 से अधिक बच्चों को उसके माता-पिता से मिला चुके हैं 40 से अधिक बच्चों को भारतवर्ष के विभिन्न जिलों एवं विदेशों में भी कानूनी रूप से गोद दिया जा चुका है यदि आपको ऐसा कोई बच्चा मिले जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है तो वह हमारा निशुल्क डायल नंबर 1098 डायल कर सकता है उन्होंने लोगों से अपील की बालमित्र वातावरण बनाने में हमारा सहयोग करें और बाल शोषण रोकने में जन जागरूकता फैलाएं इस अवसर पर 1 दर्जन से अधिक समाजसेवी भी सम्मानित किए गए जिसमें की प्रमुख रूप से कल्पना सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह नरेंद्र तिवारी, जेपी सिंह ,रंजना अवस्थी आदि प्रमुख समाज सेवी उपस्थित थे कार्यक्रम में कथाचार्य आचार्य कृष्ण देव जी महाराज वृंदावन से एवं कार्यक्रम का संयोजन गायत्री शक्तिपीठ एच ब्लॉक किदवई नगर के श्री सुरेश चंद तिवारी एवं गिरीश अवस्थी ने संयोजित किया इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक अध्यक्ष श्री सतीश चंद गुप्ता श्री राजीव उपाध्याय शिव विश्वजीत सिंह राठौर चाइल्डलाइन कानपुर के स्वर में समन्वयक प्रति प्रति धवन रेलवे चैलेंज के सोंग्स गौरव सचान एवं सुभाष चिल्ड्रन होम की अतिथि का आशा सचान इनरव्हील क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की अध्यक्ष अनीता तिवारी सम्मान मिलने पर कमल कांत तिवारी को बधाई दी। रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह

Image

आगरा देहात, ब्रेकिंग।। पूर्व प्रधान की खुली गुंडई घर में घुसकर लाठी-डंडों धारदार हथियार से से किया जानलेवा हमला, घर में लगाई आग, दीवार लगाने को लेकर पूर्व प्रधान ने अपने गुंडों के साथ महिलाओं से की गाली गलौज अभद्रता, विरोध करने पर मारपीट, गरीब परिवार के घर में महिलाओं को अकेला देख घर में घुसा पूर्व प्रधान, महिलाओं को जमकर पीटा, महिला सहित 5 गंभीर घायल, सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, अस्पताल में घायलों का इलाज जारी बताया गया जारी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत छतरिया पुरा का मामला।।

Image

उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने में जुड़े पुलिस के भ्रष्ट .....सेवा में महिला कि मारपीट के बाद दर-दर भटकना पड़ रहा है श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय जेठवारा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश विषय चैन स्नैचिंग लूट महिला पर वार अपमान मारपीट का मामला महोदय आपको अवगत कराना चाहती हूं मेरा नाम है सलमा फारुक शाह गांव कसिया मौजा विकरा नजदिक डेरवा बाजार थाना जेठवारा प्रतापगढ़ उत्तर स्थाई पता रूम नंबर 412 साईं कृपा अपार्टमेंट नियर बालाजी हॉस्पिटल गोरई पाड़ा बिलाल पाड़ा वसई ईस्ट पालघर महाराष्ट्र दिनांक 28/01/2021 तकरीबन शाम के 5:00 बजे के लगभग मैं अपने बड़े पापा के लड़के और उनकी धर्म पत्नी के साथ हम तीनों बाजार करने गए थे डेरवा बाजार में काफी भीड़ भाड़ थी उसी वक्त एक चोर उचक्का हमारे गले में सोने की चेन पर हमला बोल दिया और चैन लेकर भागने लगा मैंने साहस दिखाते हुए चोर को धर दबोचा किंतु चोर ने हम पर प्राणघातक हमला कर दिया जिसकी वजह से मुझे गंभीर चोट आई किंतु हिम्मत के साथ लगभग आधे घंटे तक मैंने उसको दबोचे रखा इस दौरान मैंने पुलिस महकमे पर भी फोन लगाया किंतु फोन नहीं लग पा रहा था किसी दक्ष नागरिक की वजह से पुलिस तक सूचना पहुंची और पुलिस मौके वारदात पर पहुंची किंतु पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी फरार हो चुका था मारपीट के दौरान अपराधी ने मेरे सोने की चैन का आधा हिस्सा लॉकेट लेकर मुझे घायल कर कर फरार हो गया अपराधी चोर उचक्का भी था और छूटभैया गुंडा भी था जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों ने मेरी मदद करने से डर रहे थे इसका मतलब अपराधी शातिर बदमाश भी है और जो बाजार में अपना दबदबा बना रखा है और बनाना चाहता है प्रशासनिक पुलिस के पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों ने अपराधी अविनाश नामक व्यक्ति के विषय में पुलिस को सूचना दी जानकारी दी और जो पुलिस मौके वारदात वर पहुंची थी उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि शाम के लगभग 6:30 से 7:00 बज रहे हैं आप अपने घर जाइए और कल सुबह आ करके आप एफ आई आर दर्ज कराइए थानाध्यक्ष महोदय आपसे विनम्र अनुरोध है मेरे साथ जो घटना घटी है यह घटना आपके क्षेत्र में आए दिन घटित हो सकती है अगर अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसके हौसले बुलंद हो जाएंगे और क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के अंदर दहशत फैल जाएगी आप से विनम्र अनुरोध है कृपया करके मेरी एफ आई आर दर्ज की जाए और अपराधी को गिरफ्तार किया जाए एवं दंडित किया जाए और मेरे गले की चेन और लॉकेट मुझे वापस दिलाई जाए आशा करती हूं भारतीय संविधान और कानून का पालन करते हुए आपके अमले द्वारा मुझे सम्मान और न्याय मिलेगा आपकी आभारी रहूंगी सलमा शाह/ पति- फारुक शाह 9096456366. नंबर पर वार्तालाप किया गया पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक नीरज जैन के द्वारा

Image

आगरा ब्रेकिंग ,,,,,, थाना खेरागढ़ और एसटीएफ ने किया साइबर क्राइम क्रेडिट कार्ड की ठगी का खुलासा | क्रेडिट कार्ड की ठगी करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने लिया अपनी गिरफ्त में | दो आरोपी है अभी फरार | आंसू और सौरभ गिरोह के हैं मास्टरमाइंड ! तीन दिल्ली और एक हरियाणा का रहने वाले हैं आरोपी | चारों आरोपियों ने लोगों से लगभग ₹1 करोड़ से ज्यादा रुपए कि ठगी कर चुके हैं | आरोपियों के पास से छह लाख 59 हजार रुपए , एक एप्पल का लैपटॉप , 14 मोबाइल, 6 हजार लोगों का क्रेडिट कार्ड का डेटा किया बरामद | एसएसपी आगरा ने आगरा की जनता से की अपील | ऐसे ठगी करने वाले कॉल से रहें सावधान | किसी को भी फोन पर ना दें अपना ओटीपी | अपने नजदीकी बैंक से तुरंत करें ऐसे कॉल आने पर संपर्क | साथ ही साथ बैंक अधिकारियों को भी किया सचेत कि कहीं छोटी सी किसी भी कर्मचारी की लापरवाही से बैंक का डेटा ना पहुंच पाए ऐसे ठगी करने वालों तक | रिपोर्ट : बीरेन्द्र वर्मा आगरा देहात

Image

आगरा फतेहाबाद बीएलओ के फर्जी हस्ताक्षर के बाद बढ़ाए गए फर्जी वोट ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से शिकायत विकास खंड फतेहाबाद के नागर गांव की बूथ संख्या 72,73 का मामला अन्य स्थानों पर रह रहे लोंगो के बढ़ाये गए फर्जी वोट प्रधानी चुनाव को लेकर बढ़ाये जा रहे है वोट फर्जी वोट मामले को क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने पत्र भेजकर जिलाधिकारी को कराया अवगत जिलाधिकारी ने एसडीएम फतेहाबाद को सौंपी जांच फतेहाबाद विधायक जितेन्द्र वर्मा ने पूरे मामले का लखनऊ उच्च अधिकारियों को भेजा पत्र संबाददाता बीरेन्द्र वर्मा

Image

कन्नौज। पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश, कन्नौज के वार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया रविवार को निष्पक्ष और शंातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल 128 मतों में से 89 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान और मतगणना की प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। मतगणना के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कमेटी की सहमति से गलत पड़े 4 मतों को निरस्त कर दिया। बाकी के 85 मतों में से प्रिंस श्रीवास्तव को 49 मत मिले जबकि विवेक यादव को0 36 मत प्राप्त हुए। इस तरह प्रिन्स ने 13 मतों से जीत हासिल की। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाध्यक्ष पद पर देव पाल सिंह को निर्विरोध जिलाध्यक्ष, कन्नौज घोषित किया। ठीक इसी तरह महामंत्री पद हेतु सुनील सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। उक्त संपूर्ण प्रक्रिया पत्रकार सहायता समिति की प्रदेश निर्वाचन समिति के द्वारा संपन्न हुई जिसमें जनपद कन्नौज के कुछ सम्मानित अधिवक्ताओं ने भी अपेक्षित सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर शिवांक बाजपेई एडवोकेट, सतेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, कविता सिसोदिया तोमर एडवोकेट, कृष्णकान्त एडवोकेट, महासचिव कन्नौज बार एसोसिएशन कन्नौज, पारुल दुबे एडवोकेट, भूपेंद्र तोमर एडवोकेट मुख्य रुप से मौजूद रहे। पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित संचालक एवं रिपोर्ट ✒️नीरज जैन

Image

पत्रकार प्राइवेट बार्ड की पुरानी यादें । अब संकल्प लिया है प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड बनें । भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड के लोकार्पण समारोह का आयोजन । सांसद स्व श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें । कार्यक्रम में स्वदेश के श्री राजेन्द्र शर्मा , जागरण के मालिक गुप्ता जी , नव भारत के मालिक एवं सांसद श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर , लज्जाशंकर हरदेनिया , इन्दौर के ललित जैन,नई दुनिया के तिवारी जी , उस समय इतने ही बड़े समाचार पत्र थे ।जिस दिन पत्रकार प्राइवेट बार्ड का लोकार्पण था उसी दिन गुजरात से दिव्य भास्कर का भी विमोचन था । श्री रमेश अग्रवाल जी ने टेलीफोन पर बधाई दी थी । दो वार्ड का निर्माण तत्कालीन राज्यसभा सदस्य श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें । जब कोई घटना किसी पत्रकार या उसके परिवार के साथ होती है तब कुछ करने का मन होता है । खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प लिया है कि पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकार प्राइवेट बार्ड सांसद निधि से बनें इसी कड़ी में बासोदा के मित्रों ने मेरे संकल्प में पहली आहुति के रूप में सांसद श्री रमाकांत जी भार्गव को पत्र दिया । यदि सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से काम करते हैं तो संकल्प शीघ्र पूरा होगा । यहां मैं एक बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि जिस समय यूनियन के द्वारा पत्रकार प्राइवेट बार्ड बनें तब यूनियन का नाम एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन नहीं था तब सिर्फ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन था । उस समय भी यूनियन श्रम विभाग में पंजीकृत थी ।विधान एवं नाम में संशोधन कराया गया था । आपका अपना नीरज जैन जिला झांसी उत्तर प्रदेश पत्रकार स्वयं सहायता समूह सभी सक्रिय संगठनों के साथ समर्पित पत्रकार सुरक्षा हेतु तत्पर तैयार

Image