Posts

आगरा। श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान का माला साफा पहनाकर किया जोरदार स्वागत, 7 दिनों से भागवत कथा का चल रहा था आयोजन, शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख, भागवत कथा के आयोजकों ने साफा माला पहनाकर किया स्वागत, आयोजकों के साथ ब्लाक प्रमुख ने किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण, ब्लाक प्रमुख ने धार्मिक योजना का होना बताया आवश्यक, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता के साथ पहुंचे ब्लाक प्रमुख, बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत के गांव बिजौली में पिछले 7 दिनों से भागवत कथा का चल रहा था आयोजन।।

Image

आगरा। चंबल नदी पर पक्के पुल का निर्माण का शुभारंभ रविवार को करेंगे केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह, कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां हुई शुरू, कार्यक्रम में कई भाजपा के नेता होंगे शामिल, 3 वर्षों से पक्के पुल का निर्माण का कार्य पड़ा था ठप, मध्य प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने गुजरात की कंपनी को दिया ठेका, पिनाहट और मध्य प्रदेश अंबाह, मुरैना, आदि गांव के लोग मार्ग का करते हैं उपयोग, लोगों में खुशी, गुजरात की कंपनी को 3 साल में काम पूरा करने का दिया गया ठेका, रविवार को शुभारंभ करीब दोपहर 12 बजे करेंगे केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कार्यक्रम में पिनाहट ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर, सहित कई होंगे शामिल।

Image

भाजपा सरकार में सबसे उत्पीड़न महिलाओं का हो रहा है आज फतेहाबाद में मौ पथवारी पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष कुसुम लता यादव का फतेहाबाद में महिलाओं ने स्वागत किया जिसमें समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं पर है रहे हैं ।सभी महिलाओं को अखिलेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जिसमें सपा जिला सचिव नीरज चक ने कहा है कि सपा सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं सभी समाज के लोगों के लिए चलाई थी जिसको लेकर प्रदेश का विकास हुआ था समाजवादी पार्टी में महिलाओं का सम्मान होता है सभी लोगों 2022मे सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में नीरज चक सोरभ शर्मा असलम खान शम्मी बेगम मुन्नी बेगम ओमवती गिरजा देवी बेशाली सहारा बेगम जीतू भदोरिया शिवम् श्याम चक गोपाल आदि थे

Image

आगरा कई चौकी इंचार्ज और उपनिरीक्षकों के तबादले आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने उप निरीक्षक एवं चौकी इंचार्ज एवं फेरबदल करते हुए 16 का तबादला किया है जिसमें आवलखेड़ा चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह को ताज सुरक्षा भेजा गया है दीवानी चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह आवल खेड़ा चौकी प्रभारी बनाया गया है योगेश कुमार डिवीजन चौकी इंचार्ज मंटोला को देहली गेट चौकी इंचार्ज हरी पर्वत की जिम्मेदारी मिली है नवीन तोमर को विजय नगर चौकी इंचार्ज थाना हरी पर्वत से हटाकर ताज सुरक्षा भेजा गया है दुलीचंद यादव चौकी प्रभारी बालू गंज से हटाकर चौकी प्रभारी जरार बाह बनाया है अन्य उप निरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं

Image

आगरा देहात, ब्रेकिंग।। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गेहूं के खेत में घुसी, कार में सवार 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान, कार ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खेत में घुसी, कार में सवार 3 लोग घायल, चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग हुए एकत्रित, हादसा होने से टला, ग्रामीणों ने तत्काल इलाका पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती, थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करकौली के पास की घटना।

Image

आगरा में लगातार होते पत्रकारों पर हमले से आक्रोशित पत्रकार साथी कल करेंगे कमिश्नरी का घेराव नगर निगम के कर्मचारियों व एकता पुलिस चौकी प्रभारी पर कठोर कार्रवाई कर निलंबन की मांग की जाएगी आगरा दिलीप पाठक!आगरा ही क्या उत्तर प्रदेश व सारे देश में भ्रष्टाचारियों को सबसे बड़ा खतरा आजकल पत्रकारों से है,क्योंकि सच्चा धर्मज्ञ कलमकार जो अपनी जान जोखिम में डालकर दबी हुई सच्चाई और भ्रष्टाचार को सामने लाकर आम पीड़ित जनता को न्याय दिलाने का काम करता है,किंतु यह इतना सहज काम नहीं है इसके लिए सदैव अपनी जान हथेली पर लेकर चलता है पत्रकार! वर्तमान समय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है हर व्यक्ति विभाग और समुदाय पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त है कि अपने रास्ते में आने वाला इन भ्रष्टाचारियों का दुश्मन है चाहे वह आम आदमी हो चाहे वह पत्रकार हो !भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते हुए पत्रकारों के साथ 8 फरवरी को आगरा में दो घटनाएं लगातार घटित हो गई, एक घटना सांध्य पहल समाचार पत्र के रिपोर्टर दिलीप पाठक के साथ हुई जिसने नगर निगम कर्मियों द्वारा नियमित सफाई न करने सरकारी योजनाओं मैं बंदरबांट करने की खबर अपने समाचार पत्र में प्रकाशित की थी जिस से बौखला कर सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रदीप गौतम डीके अग्रवाल ने सुपरवाइजर बसंत लाल व उसके गुंडों को पत्रकार के घर जान से मारने व फर्जी एससी एसटी एक्ट लगाने के लिए भेज दिया वह तो पत्रकार अपने घर पर नहीं था वरना यह लोग उसे जान से मार देते दूसरा मामला ताजगंज के एकता चौकी का सामने आया है जहां रात को जुआरियों की धरपकड़ के दौरान कवरेज करने पहुंचे मैगजीन भारती के पत्रकार रियाज को एकता चौकी प्रभारी द्वारा पकड़ लो फर्जी पत्रकार को कहकर अपने सिपाहियों द्वारा डंडे पड़वा दिए जाते हैं इन दोनों घटनाओं में अभी तक पत्रकारों के साथ कोई न्याय नहीं हुआ है आरोपी निगम कर्मी व एकता चौकी प्रभारी अब भी स्वतंत् रूप से गुंडई कर रहे हैं पत्रकार अपने स्तर से कार्यवाही करके थक चुके हैं, इस पर सभी साथी पत्रकारों ने संज्ञान लेते हुए आक्रोश व्यक्त किया एवं कल सुबह 10:00 बजे मंडलायुक्त कार्यालय का घेराव कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा जिला पत्रकारों न्याय दिलाने दिलाने की बात कही! बैठक में मुख्य रूप से अनिल शर्मा, ़सौरभ शर्मा, जितेंद्र सिंह,सद्दाम रियाज,दिलीप पाठक,शशि शर्मा, शिवम आरेला,

Image

*पिनाहट पुलिस ने पकड़ा कालाबाजारी के लिए जा रहा मैक्स में लदा 32 कट्टा राशन* *पिनाहट* ।शुक्रवार को पिनाहट पुलिस ने कालाबाजारी के लिए मैक्स में लादकर ले जाऐ जा रहे राशन को पकड़ लिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे राशन को मैक्स के साथ पकड़कर थाने ले आई ।और पूर्ति विभाग को इसकी जानकारी दी ।सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। और जांच में जुटी हुई है ।         *जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार को शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में बाह -आगरा हाईवे मार्ग पर पिनाहट की तरफ से बाह की तरफ  कालाबाजारी के लिए मैक्स में लादकर  राशन  लाया जा रहा है*। मैक्स में कालाबाजारी के लिए राशन की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई ।और थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार पुलिस बल के साथ भदरौली कस्बे में चेकिंग करने लगी। चेकिंग के दौरान पुलिस को पिनाहट की तरफ से एक मैक्स आती हुई दिखाई दी। उस मैक्स को पुलिस ने रोक लिया ।मैक्स में जाकर देखा तो मैक्स में बड़ी संख्या में चावल के कट्टे भरे हुए थे। गरीबों को बंटने वाला करीब 32 कट्टे चावल लदा हुआ था। पुलिस पूछताछ में चालक राशन को लेकर  को कोई सही जवाब नहीं दे सके ।और उससे संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सकी। जिसकी सूचना पुलिस ने  तत्काल पूर्ति विभाग बाह सुनील कुमार को दी ।सूचना मिलते ही पूर्ति निरीक्षक बाह सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।और कालाबाजारी के लिए लिया जा रहे राशन को एक राशन डीलर के सुपुर्द कर मैक्स को पुलिस के हवाले कर दिया। टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम टीकम सिंह पुत्र माता प्रसाद ड्राइवर निवासी फरेरा व रामनारायण पुत्र फूल सिंह निवासी फरेरा थाना बाह बताया  है ।     वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अमित कुमार का कहना है कि राशन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। जिस पर एक मैक्स को पकड़ा गया है। जिसमें करीब 32 कट्टे चावल राशन लदा हुआ है। इसकी सूचनापूर्ति विभाग को भी दे दी गई है।   वही इस मामले में पूर्ति निरीक्षक  बाह सुनील कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है ।कालाबाजारी के लिऐ ले जाऐं जा रहे राशन को एक राशन डीलर के सुपुर्द कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी आगरा को भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आएगी कार्रवाई की जाएगी।

Image