Posts

*आगरा से बड़ी खबर...* पूर्व कैबिनेट मंत्री व घनश्याम भारतीय समर्थकों के बीच घमासान में राजनीतिक षड्यंत्र, निषाद समाज के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज, राजनीतिक की आड़ में निषाद समाज को बनाया निशाना, निषाद समाज के संगठनों में आक्रोश, क्षेत्रीय विधायिका के इशारे पर थाने में घुसकर घनश्याम भारतीय को पीटा, हत्या कराने की रची थी साजिश, भाजपा सरकार में गुंडों की दिख रही खुली गुंडई, सत्ता के आगे झुकी पुलिस, पुलिस ने फर्जी मुकदमा किया दर्ज, एक्सीडेंट में घायल कई दिनों से अस्पताल में भर्ती नरेंद्र निषाद, पुलिस ने किया फर्जी मुकदमा, अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा निषाद समाज, संगठनों ने प्रशासन को दी चेतावनी, निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह व क्षेत्रीय विधायिका रानी पक्षालिका सिंह के खिलाफ निषाद समाज में आक्रोश, थाना बाह क्षेत्र का मामला। रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा बाह। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद पथराव मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर घायल गांव के रास्ते पर बाइक से दबंग ने पशु में मारी टक्कर विरोध करने पर दबंगों ने व्यक्ति के साथ की मारपीट एकत्रित दबंग पक्ष के लोगों ने दूसरे पीड़ित पक्ष के घर पर किया जमकर पथराव पथराव में व्यक्ति के पत्थर लगने से हुआ गंभीर घायल, पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी सूचना झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी केंद्र बाह में कराया भर्ती चिकित्सकों ने गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को हायर सेंटर आगरा किया रेफर पूर्व में भी चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में हो चुके हैं कई बार झगड़े, पुलिस मामले की जांच में जुटी थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बृसंगपुरा गांव का मामला।रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा बाह। रेलवे लाइन के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला 35 वर्षीय युवक का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव की शिनाख्त कर परिजनों को किया सूचित युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम कल शाम से गायब था मृतक युवक शरीर पर गहरी चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शुरू की कार्रवाई थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर रेलवे हॉल्ट के पास का मामला। रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा

Image

आगरा,बाह विद्युत तार की शार्ट सर्किट की उठी चिंगारी से पशुओं के बाड़े में लगी भीषण आग बाड़े में लगी भीषण आग से किसान 7 पशु जले 5 पशुओं की मौत, दो पशु गंभीर घायल भीषण आग किसान की गेहूं की फसल तक पहुंची 1 बीघा फसल स्वाहा आग लगने से ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी एकत्रित ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर बमुश्किल आग पर पाया काबू 3 लाख से अधिक के बताए गए मृतक पशु पीड़ित किसान ने लगाई शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत भगतनपुरा का मामला रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा ।

Image

बाह। चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ग्रामीणों में मचा हड़कंप बीहड़ में लगी आग से हरे पेड़ पौधे सहित जीव जंतुओं के जलने की आशंका ग्रामीणों ने दी वन कर्मियों को सूचना मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बीहड़ में फैली आग को कड़ी मशक्कत के बाद झाड़ियों से बुझाकर पाया काबू बीहड़ में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, पूर्व में भी लग चुकी है कई स्थानों पर जंगल में आग थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल डाल परियोजना के पास चंबल बीहड़ का बीती रात का मामला रिर्पोटर बीरेन्द्र वर्मा ।

Image

फतेहाबाद । शौचालय के गड्ढे की सफाई के दौरान हादसा, शौचालय के गड्ढे में बनी जहरीली गैस, सफाई करने गड्ढे में उतरा युवक हुआ बेहोश, युवक को बचाने उतरे 4 लोग भी हुए बेहोश, हादसे में सभी 5 लोगों हुई मौत हादसे की जानकारी से गाँव में मचा हड़कंप सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फतेहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव की घटना। रिपोर्टर्स वीरेंद्र वर्मा फतेहाबाद

Image

झांसी राष्ट्र जागरण साहित्यकार मंच के तत्वावधान में खैर इंटर कॉलेज के पुस्तकालय भवन में वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण शर्मा अरुणेश के द्वारा रचित झलकारी बाई कृति का विमोचन तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया। दीप प्रज्वलन के बाद गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि साहित्यकार समाज का दर्पण है वह राजनैतिक एवं सभी लोगों को दिशा देने का काम करते हैं। साहित्यकार को निडर होकर अपनी लेखनी चलाते रहना चाहिए जिससे सभी को एक सही दिशा मिल सके। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष देवेश पालीवाल ने कहा कि समाज को दिशा देने में कलम कारों की अहम भूमिका रही है ।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी पं कृष्ण चंद्र पालीवाल ने कहा कि साहित्य एक ऐसा विषय है कि जिसके द्वारा जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। उन्होंने साहित्यकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साहित्यकार देश सेवा में भूमिका निभाने के लिए हमेशा सम्माननीय रहेंगे। इसके बाद नगर के वरिष्ठ साहित्यकार शिवचरण शर्मा अरुणेश के द्वारा रचित काव्य कृति झलकारी बाई का विमोचन किया गया तथा अरुणेश को तुलसी साहित्य अकादमी टीकमगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, प्रवक्ता शिवकुमार तिवारी,जगमोहन समेले, बृजेश शर्मा राहुल देव शर्मा आदि ने माल्यार्पण एवं बैच लगाकर किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ डॉ सावित्री शर्मा की वाणी वंदना से हुआ ।इसके बाद बड़ा मलहरा से पधारे डॉ देवदत्त द्विवेदी ने कहा कि हंसी-खुशी वारो मन नैया ऐसो दूध को धूलो जी में कोनउ अवगुन नैयाँ के द्वारा वाहवाही लूटी। इसके बाद टीकमगढ़ से पधारे डॉ लाल जी सहाय श्रीवास्तव लाल एवं प्रोफेसर आरपी तिवारी ने कविता पाठ किया। वही ग्वालियर से पधारे डॉ अरविंद बरुआ तथा पृथ्वीपुर से पधारे रामानंद पाठक ने वीर श्रृंगार हास्य एवं व्यंग की रचनाओं से वाहवाही लूटी। इसके अलावा डॉ शिवाजी चौहान, के के तिवारी, शिशुपाल सिंह सरस, रघुवीर सिंह यादव ,योगेंद्र मिश्रा, भगवानदास बक्शी, लाल खां, उदयभान शर्मा, चंद्रभान सिंह चंदर, जय प्रकाश शर्मा,श्रीमती प्रेम शर्मा आदि कवियों ने अपनी कविताओं से भरपूर वाहवाही लूटी । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त कार्यक्रम के आयोजक डॉ सुकदेव कुमार व्यास ने किया । इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, हरिशचंद्र भदौरिया, आशुतोष गोस्वामी,मुन्नालाल दोन्दे रिया, श्री प्रकाश गोस्वामी, गुलाब राय शर्मा,ठाकुदास तिवारी, श्रीधर पस्तोर, विष्णु नारायण, प्रमोद पस्तोर, मनीष तिवारी,फूल सिंह परिहार,सरजू शरण पाठक, ज्योतिराज महाराज ,डॉक्टर सुरेश घोष, शिवराम विदुआ, मुन्ना चौधरी, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, धर्मेश साहू, सुनील व्यास, रवि सेन, संजय पस्तोर, जगजीवन राम विदुआ, अश्वनी पस्तोर, सार्थक नायक, शेष नारायण तिवारी, रामेश्वर दयाल अग्रवाल, शिवम तिवारी, एनडी शर्मा ,अभय सिंह छोटू अस्ता, पूर्व चेयरमैन गोपीनाथ बक्शी, मानिक लाल सेन, उमाशंकर मिश्रा , रामप्रकाश अर्जरिया मंडल अध्यक्ष अरुण नायक, मानिक लाल सेन, जनक सिंह कुशवाहा ,आशीष खरे आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट नीरज जैन जिला झांसी साकेत सक्सेना पत्रकार स्वयं सहायता समूह

Image