Posts

आज फतेहाबाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सभी लोगों को ईद उल अजहा की एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी साथ थे नीरज चक सोरभ शर्मा ऐदल सिंह कुशवाह सुनील नीलम हर नरायन वर्मा असलम खान मिक्कू खान राजपाल बघेल इस्माइल खान राकेश शर्मा गोपाल शर्मा अरसद खान आदि थे

Image

फतेहाबाद में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव व आगरा जिला प्रभारी बिल्लो बाल्मीकी ने कहां हैं कि समाजवादी पार्टी से युवाओं को जुड़े ।सभी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की सरकार में हुई विकास कार्य जनता को बताएं । सभी कार्यकर्ता 2022 विधानसभा में तेयारी में जुटे । और समाजवादी विधानसभा फतेहाबाद विधानसभा की समीक्षा बैठक की बैठक में थे समाजवादी युवजन सभा जिला अध्यक्ष विनय यादव नीरज चक मंजेश यादव सोरभ शर्मा ऐदल सिंह कुशवाह असलम खान शिवम् दीक्षित भिक्कू खान राजपाल बघेल विवेक शर्मा जीतू भदोरिया गोपाल शर्मा गुलाब सिंह वर्मा मुबारक खान श्याम चक अरसद आदि थे ।

Image

आगरा। एसएसपी मूनिराज जी का देखने को मिला धमाका थाना शमशाबाद क्षेत्र में उटगन नदी चेक पोस्ट पर हो रहे अवैध खनन ओवरलोडिंग ट्रक आदि वाहनों से अवैध वसूली में शामिल होने पर थानाध्यक्ष सहित 05 आरक्षियों को किया गया निलंबित* आज दिनांक 30.05.2021 को थाना शमशाबाद राजाखेड़ा रोड पर बॉर्डर उटंगन नदी चेक पोस्ट पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी द्वारा निरीक्षण करने पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग ट्रक आदि वाहनों से अवैध वसूली करने में पुलिस की संलिप्तता पाई गई। उपरोक्त प्रकरण में थाना शमशाबाद पुलिस की संलिप्तता पाए जाने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा 01-थाना अध्यक्ष उप निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार, 02-आरक्षी सुनील कुमार, 03-आरक्षी वेद प्रकाश, 04-आरक्षी सोनू राविश, 05-आरक्षी विनय कुमार, 06-आरक्षी संजय कुमार को निलंबित किया गया, जिसकी सत्य निष्ठा एवं जांच श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी द्वारा की जा रही है एवं जांच के तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। *रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा*

Image

आगरा के गाव नोहरिका के लाल बने आर्मी में लेफ्टिनेंट, ट्रेनिंग के बाद आज मिली आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती गाव में पहली बार आर्मी अधिकारी बनने से गाव खुशी की लहर, राहुल त्यागी को आर्मी लेफ्टीनेंट में देखना था पिता का सपना, पिछली साल कोरोना में हुआ था राहुल के पिता समाजसेवी सुरेश पचौरी का निधन, थाना इरादतनगर क्षेत्र के गाव नोहरिका के निवासी है राहुल त्यागी रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा की खास रिपोर्ट

Image
height="1262" data-original-width="1080" src="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhdiffMvuCNS0w-KWLoVPaMM7ZLbmewB-89sbzeX5L7zZDorrW-_sV25a_pVIhu6GHt2xr2IET6unIUGlJCI4Vi4rLL8qM9up7Q0uwcl4mV5tO0d5HDSSqLX5hMAqgU_XV1AGnG82peZPCs/s320/IMG-20210529-WA0311.jpg"/>

*पत्रकार शमा खान* महिला पत्रकार समाधान जी बिहार पटना की रहने वाली हैं वर्तमान में मुंबई मैं पत्रकारिता से जुड़ी है पूर्व पति के द्वारा अनैतिक कार्य निरंतर किए जा रहे हैं जिस कारण हाई डिप्रेशन की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट *अनीश खान द्वारा लगातार सोशल मीडिया के फेसबुक व्हाट्सएप पर लगातार समा खान का फोटो वायरल करना शमा खान को डिप्रेशन में डाल दिया* जिसकी वजह से शमा खान हाई डिप्रेशन में जा पहुंची है *इस वक्त उनकी हालत गंभीर बनी हुई है शरीर का आधा हिस्सा काम करना बंद कर चुका है* शमा खान जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं अपराधी अपने अपराध से बाज नहीं आ रहा है *कई कंप्लेन के बाद भी अपराधी पर कोई कार्रवाई नहीं* *स्थानीय प्रशासन आखिर मौन क्यों ?* *साइबरक्राइम डिपार्टमेंट आखिर मौन क्यों ?* 7319623891 शमा खान जी से वार्तालाप किया गया शाम 6:20 पर पूरी जानकारी ली गई पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक नीरज जैन के द्वारा *पत्रकार मीडिया जिम्मेदार मुखिया से अनुरोध है कृपया मदद करें* 🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾

Image

फतेहाबाद आगरा । फतेहाबाद के रिहावली गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों में हुआ था विवाद विवाद के बाद उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ पर बोला था हमला पोलिंग बूथ का जंगला काटकर दो मत पेटियों को उठाकर ले गए उपद्रवी एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने गांव में दी दबिश दबिश के दौरान लूटी गई दोनों पेटी हुई बरामद पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 2 व्यक्तियों को मय लूटी गयी दो मतपेटियों व मतदान सामिग्री के साथ किया गिरफ्तार रिहावली पोलिंग बूथ पर विवाद तथा मतपेटी लूट के बाद पुलिस ने मामले में 24 लोगों को किया गिरफ्तार सभी लोगों को पुलिस ने गंभीर धाराओं में भेजा जेल एसपीआरए पूर्वी के वेकेंट अशोक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी थाना फतेहाबाद के रिहावली गांव का मामला रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा फतेहाबाद

Image

गुरु प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन, मुंबई का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया दिल्ली- वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन WHRO दिल्ली में समाज सेवा और मानवाधिकार के लिए कार्यरत संस्था है। इसी संस्था के मुम्बई क्षेत्र के लिए प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री को वाईस प्रेसिडेंट चुना गया। ज्ञात हो प्रो डॉ दिनेश गुप्ता एक मेकैनिकल इंजीनियर है, वे इंजिनीरिंग के साथ साथ सामाजिक, आध्यात्मिक, पत्रकार, साहित्यिक तथा व्यापार जगत में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड धारी दिनेश गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष योगराज शर्मा तथा वर्ल्ड ह्यूमन राइसटस ओर्गेनाइजेशन के अधिकारियों को धन्यवाद कहा। आगे भी वह इसी तरह से अपना योगदान ओस समाज और मानवता के उत्थान के लिए देते रहेंगे। मनुष्य को आध्यात्मिक और मानवतावाद को उच्च चेतना पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे- यह भावना उन्होंने व्यक्त की। साथ ही उन्होने मुंबई समेत महाराष्ट्र के सभी इलाको में ओर्गेनाइजेशन की टीम बनाने व संगठन को मजबूत करके कार्य करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि जो लोग संगठन से जुडना चाहते है वो संस्था कि वेबसाईट से या उन्हें या किसी पदाधिकारी को संपर्क कर सकते हैं। ओर्गेनाइजेशन की वटसअप हेल्पलाइन 7011490810 पर भी संपर्क कर सकते हैं। रिपोर्ट नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित

Image