Skip to main content
आगरा। एसएसपी मूनिराज जी का देखने को मिला धमाका थाना शमशाबाद क्षेत्र में उटगन नदी चेक पोस्ट पर हो रहे अवैध खनन ओवरलोडिंग ट्रक आदि वाहनों से अवैध वसूली में शामिल होने पर थानाध्यक्ष सहित 05 आरक्षियों को किया गया निलंबित* आज दिनांक 30.05.2021 को थाना शमशाबाद राजाखेड़ा रोड पर बॉर्डर उटंगन नदी चेक पोस्ट पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी द्वारा निरीक्षण करने पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग ट्रक आदि वाहनों से अवैध वसूली करने में पुलिस की संलिप्तता पाई गई। उपरोक्त प्रकरण में थाना शमशाबाद पुलिस की संलिप्तता पाए जाने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा 01-थाना अध्यक्ष उप निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार, 02-आरक्षी सुनील कुमार, 03-आरक्षी वेद प्रकाश, 04-आरक्षी सोनू राविश, 05-आरक्षी विनय कुमार, 06-आरक्षी संजय कुमार को निलंबित किया गया, जिसकी सत्य निष्ठा एवं जांच श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी द्वारा की जा रही है एवं जांच के तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। *रिपोर्ट बीरेन्द्र वर्मा*
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment