Posts

*क्षेत्रीय लेखपाल पर दबंगों से मिलकर गलत पैमाइश करने का लगाया आरोप* *समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर जांच कर दोबारा पैमाइश करने की गई मांग* फतेहाबाद आगरा ग्राम छतरिया पूरा निवासी महन्त राधेश्याम पुत्र जवाहर सिंह ने समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत नगर चंद के उप ग्राम छतरियापुरा में गाठा संख्या 84 92 और 71 खाद के गडडो को खाली करने हेतु जमीन की पैमाइश करने को 5 फरवरी को एक शिकायती पत्र दिया था इस पर उप जिला अधिकारी फतेहाबाद द्वारा हल्का लेखपाल रजनी शाक्य और कानूनगो अवधेश दीक्षित को जमीन की पैमाइश के निर्देश दिए गए थे विगत 4 दिन पूर्व दोनों लेखपालों द्वारा पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह और उसके पुत्र वर्तमान प्रधान नीरज से साठ गांठ कर गाठा संख्या 71 की गलत तरीके से पैमाइश की गई है जबकि गाठा संख्या 84 में खाद का गडंडा अंकित है जिसे पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान दोबारा अवैध कब्जा कर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के मकान बनवा दिए गए हैं जबकि गाठा संख्या 92 00890 है जो खाली है उसमें से भी 100 वर्ग गज के प्लॉट अपने चाहतों को बेच दिया है पीड़ित महन्त राधेश्यामदास ने बताया कि वर्तमान में पूर्व प्रधान का पुत्र नीरज प्रधान है प्रधानी के बल पर क्षेत्रीय लेखपालों की मिली भगत से ग्राम सभा की जमीन पर अपने परिवार और अपने चाहतों के अवैध रूप से मकान बनवा देता है खाद के गडडो को खाली करने की जगह प्रार्थी की गाठा संख्या 87 ग्राम की आबादी में अंकित है उसके बगल से गाटा संख्या 71 है जो खाद के गद्दा है जो गाटा संख्या 70 और 87 के बीच में है पीड़ित ने मांग की है कि लेखपाल के कार्य प्रणाली की जांच कर किसी निष्पक्ष लेखपाल से जमीन की पैमाइश कराई जाए

Image
 

*क्षेत्रीय लेखपाल पर दबंगों से मिलकर गलत पैमाइश करने का लगाया आरोप* *समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर जांच कर दोबारा पैमाइश करने की गई मांग* फतेहाबाद आगरा ग्राम छतरिया पूरा निवासी महन्त राधेश्याम पुत्र जवाहर सिंह ने समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत नगर चंद के उप ग्राम छतरियापुरा में गाठा संख्या 84 92 और 71 खाद के गडडो को खाली करने हेतु जमीन की पैमाइश करने को 5 फरवरी को एक शिकायती पत्र दिया था इस पर उप जिला अधिकारी फतेहाबाद द्वारा हल्का लेखपाल रजनी शाक्य और कानूनगो अवधेश दीक्षित को जमीन की पैमाइश के निर्देश दिए गए थे विगत 4 दिन पूर्व दोनों लेखपालों द्वारा पूर्व प्रधान विजेंद्र सिंह और उसके पुत्र वर्तमान प्रधान नीरज से साठ गांठ कर गाठा संख्या 71 की गलत तरीके से पैमाइश की गई है जबकि गाठा संख्या 84 में खाद का गडंडा अंकित है जिसे पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान दोबारा अवैध कब्जा कर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के मकान बनवा दिए गए हैं जबकि गाठा संख्या 92 00890 है जो खाली है उसमें से भी 100 वर्ग गज के प्लॉट अपने चाहतों को बेच दिया है पीड़ित महन्त राधेश्यामदास ने बताया कि वर्तमान में पूर्व प्रधान का पुत्र नीरज प्रधान है प्रधानी के बल पर क्षेत्रीय लेखपालों की मिली भगत से ग्राम सभा की जमीन पर अपने परिवार और अपने चाहतों के अवैध रूप से मकान बनवा देता है खाद के गडडो को खाली करने की जगह प्रार्थी की गाठा संख्या 87 ग्राम की आबादी में अंकित है उसके बगल से गाटा संख्या 71 है जो खाद के गद्दा है जो गाटा संख्या 70 और 87 के बीच में है पीड़ित ने मांग की है कि लेखपाल के कार्य प्रणाली की जांच कर किसी निष्पक्ष लेखपाल से जमीन की पैमाइश कराई जाए

 

रायता न मिलने पर दरोगा साहब हुए आग बबूला, लोगों को जमकर पीटा, वीडियो वायरल ढाबा मालिक ने बताया, चौकी प्रभारी ने अपनी सरकारी गाड़ी को बुलाकर बस चालक जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। Agra News: पुलिस वालों को रायता न देना ढाबे वालों को महंगा पड़ गया। रक्षक ही भक्षक बन बैठे। घंटो बवाल चलता रहा लेकिन, थाना प्रभारी ने भी हाथ खड़े कर दिए। दरअसल, मलपुरा में ग्वालियर हाईवे स्थित न्यू प्रिंस ढाबा रविवार रात को कुछ पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए आए। उन्हें खाने के साथ रायता नहीं मिला। इसपर वे आग बबूला हो गए। चौकी प्रभारी ने अपने साथी दरोगा के साथ ढाबा कर्मचारी और ग्राहकों के साथ अभद्रता की। बाहर खड़े बस चालक सहित कुछ लोगों को पीट दिया। खाना खाने के लिए आए ग्राहकों को भी फटकार के भगा दिया। हंगामा बढ़ता देख ढाबा मालिक ने स्थानीय थाना प्रभारी को जानकारी दी लेकिन उन्होंने भी गंभीरता नहीं दिखाई। सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी ककुआ अमन सिंह गंगवार व दरोगा नीटू सिंह को लाइन हाजिर किया गया। रायता के चक्कर में फैला रायता ढाबा मालिक मनमोहन गोयल ने बताया मीडिया से बात करते हुए बताया कि रात करीब 11 बजे ककुआ चौकी इंचार्ज अमन सिंह, एसआई नीटू सिंह निजी गाड़ी से अपने 4-5 लोगों के साथ ढाबे में खाना खाने के लिए आए थे। खाना ऑर्डर किया। रायता खत्म होने की वजह से वेटर ने रायता नहीं परोसा। इसपर पुलिसकर्मी बिगड़ गए। वेटर के साथ अभद्रता शुरू कर दी। काउंटर पर पैसे फेंकते हुए ढाबा बंद कराने की धमकी दे दी। इसके बाद बाहर खड़े बस चालक और अन्य लोगों को पीट दिया। दोबारा किया हंगामा ढाबा मालिक ने बताया, चौकी प्रभारी ने अपनी सरकारी गाड़ी को बुलाकर बस चालक जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की। इसके बाद ग्राहकों में अफरातफरी मच गई। सब भागने लगे। मामला बढ़ता देख उन्होंने एसओ मलपुरा ईश्वर सिंह को फोन कर जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। पुलिस कर्मी हंगामा करके चले गए। रात में चौकी इंचार्ज अपनी सरकारी गाड़ी से वापस लौटकर आ गए। उस वक्त भी वहां पर कुछ ग्राहक मौजूद थे, उन्हें भगा दिया। इस दौरान हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Image
 

*आगरा *छलेसर पुलिस चौकी इलाके मे जुआरियों के हौसले बुलंद दिनदहाडे सज रही जुआरियों की महफिल* *यमुना किनारे शीशिया गांव मे रोज चल रहा छूट का जुआ* *बड़े जुआ की वीडियो काफी तेजी से शोशल मीडिया पर वायरल हो रही* *अब देखना यह होगा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर क्या होती है कार्यवाही*

 

*दुबई में बने पहले हिन्दू मंदिर की खासियत जानें, यह मंदिर विश्‍वभर के कई धर्मों–संस्‍कृति की एकता और सद्भावना का प्रतीक…* आगरा के अंकुर गोयल ने परिवार के साथ किए दर्शन… दुबई में पहला हिन्दू मंदिर बना है. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन किया है। पहले दिन ही यह मंदिर आकर्षक रोशनी से जगमग रहा। भारत के कई लोगों ने पहले दिन इस मंदिर में दर्शन किए। *आगरा में गोयल व्हीकल्स के संचालक अंकुर गोयल ने अपनी पत्नी रिचा गोयल और बच्चों के साथ मंदिर में दर्शन किए*

Image
 

आगरा, किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना प्रदर्शन घूम रहे आवारा पशु, तालाब सफाई, नाला निर्माण, बारिश के पानी की व्यवस्था आदि समस्याओं से मिले निजात विकासखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से खंड विकास अधिकारी ने की बातचीत खंड विकास अधिकारी ने किसानों को समझाकर समस्या समाधान का दिया आश्वासन , ख़त्म किया धरना पिनाहट के खंड विकास कार्यालय के सामने का मामला।।

Image
 

व्यापारी को किया गया सम्मानित उत्तर प्रदेश जिला झांसी भारतीय स्टेट बैंक सिपरी बाजार नंदनपुरा ब्रांच में भारतीय स्टेट बैंक की उप महाप्रबंधक निलेश द्विवेदी जी द्वारा इस शाखा के वरिष्ठ ग्राहक श्री प्रकाश जी प्रकाश साइकिल स्टोर वालों का सम्मान किया गया उप महाप्रबंधक श्री निलेश द्विवेदी जी करंट अकाउंट हब के उद्घाटन समारोह में शाखा पर उपस्थित हुए थे इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार जी उप महाप्रबंधक अजय दीक्षित शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र पाल शुक्ला तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र पाल शुक्ला जी ने सभी का धन्यवाद किया पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित

Image