Skip to main content
स्लग - पिता के साथ 12 वर्षीय पुत्र ने किया आत्मदाह एंकर- आगरा के थाना डौकी के नगरिया गांव में एक ही परिवार के दो लोगों ने ग्रह क्लेश के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । परिवार में मचा कोहराम । वीओ - मामला आज सुबह का है परिजनों ने दरवाजा खोला तो 42 वर्षीय दिनेश यादव को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा। दिनेश को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख परिवार में कोहराम मच गया । परिजन इस दुख से व्याकुल थे ही कि मृतक के 12 वर्षीय बेटे ने भी फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली । पिता - पुत्र की मोंत की खबर सुनकर आस पास के गांव में भी आग की तरह ये बात फैल गई और वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमाववाड़ा हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है । मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।अभी स्पष्ट नही हो पा रहा है कि दो जनों का एक साथ फांसी लगा क्यों रहा । पुलिस टीम जांच के लग गई है । पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टपोर्टम के लिए भेज दिया गया है । बाइट - वेंकटेश अशोक (एसपी ग्रामीण )
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment