Skip to main content
किराए को लेकर विवाद दरोगा ने दरोगा पर तानी पिस्टल कस्बा में घटना की चर्चा जोरों पर अधिकारी अनजान आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र में दो दारोगाओं के बीच कमरे के किराए को लेकर शुक्रवार को विवाद हो गया। दोनों के बीच तकरार हुई। इसके बाद एक दारोगा ने दूसरे पर पिस्टल तान दी। कमरे में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। कस्बा में इस घटना की चर्चाएं जोरों पर हैं। मगर, अधिकारी अभी इससे अंजान हैं। जैतपुर थाने में तैनात एसआई जितेंद्र सिंह के नाम से क्वार्टर आवंटित है। इसमें एक अन्य दारोगा और कुछ सिपाही रहते हैं। सभी पुलिसकर्मी मिलकर किराया देते हैं। शुक्रवार को जितेंद्र ने सभी से किराया मांगा। जूनियर दारोगा ने किराया देने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई। इसी बीच जूनियर दारोगा ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल ली और वह जितेंद्र की ओर तानने लगा। तभी अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और समझाकर मामला शांत कराया। अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझा दिया। इसलिए किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। यह घटना कस्बा में चर्चा का विषय बन गई है। सीओ बाह आरपी सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस मामले की वे जांच कराएंगे, यदि आरोप सही पाए जाते हैं कि अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की . जाएगी
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment