Posts

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद एक बार फिर सुर्खियों में फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स की जगह ANM प्रसव कार्य के लिए तैनात ANM का डिलीवरी करने के दौरान, रुपए लेने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, स्टाफ नर्स की जगह ANM कर रही डिलेवरी के “एक नहीं दो,दो” वीडियो वायरल,,, ANM के हाथ में दिख रहे है 500,500 के नोट वीडियो में साफ दिख रही है कि दबंग ANM मरीज से कह रही कि 2000 पहले जमा करो, दो हजार रुपए दो और दूसरी वीडियो में ₹2000 रह गए फिर देने की कह रही बात डिलेवरी के पैसे लेते हुए ANM का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारी जांच के नाम पर करते है खानापूर्ति,नहीं है खौफ कार्रवाई का भय पहले भी फतेहाबाद सीएचसी पर फर्जी डिलेवरी का मामला रहा था सुर्खी में पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद का है रिपोर्टर बीरेंद्र वर्मा आगरा

Image
 

आगरा में फतेहाबाद के मासूम अभय की किडनैपिंग का दर्दनाक अंत, खेत में दफन मिला शव आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र से तीन महीने पहले किडनैप किए गए आठ साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है। उसके शव को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर जमीन में दफना दिया गया था। पुलिस ने बच्चे का शव धौलपुर के मनिया से बरामद कर लिया है। बच्चे की हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। आगरा में फतेहाबाद के मासूम अभय की किडनैपिंग का दर्दनाक अंत, खेत में दफन मिला शव मासूम अभय, जिसका कोई अपराध नहीं था, लेकिन फिर भी उसकी जान ले ली गई। - परिजनों ने कई बार पुलिस से मुलाकात कर बच्चों को बरामद करने की लगाई थी गुहार - तीन महीने बाद बच्चे का शव धौलपुर के मनिया के पास तालाब किनारे दफन मिला फतेहाबाद क्षेत्र में विजय प्रताप रहते हैं। वह किसान हैं। 30 अप्रैल को उनका बेटा अभय परचूनी की दुकान पर सामान लेने गया था। वापस नहीं आने पर घर वाले घबरा गए। दो दिनों के बाद घर के पास एक चिट्ठी मिली, जिसमें लिखा था कि बच्चे को जिंदा चाहते हो तो 80 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। इस बारे में परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। विधायक छोटेलाल वर्मा ने भी अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि वह बच्चे को खोज लेंगे। इसके बाद भी पुलिस उसको खोज नहीं पाई। इस बीच किडनैपर्स ने विजय प्रताप के घर पर चिट्ठी भेज कर फिर से फिरौती मांगी। उसमें लिखा था कि अगर पैसे नहीं मिले तो बच्चे के हाथ काट देंगे। उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। परिवार के द्वारा फिर से अधिकारियों से मुलाकात की गई और कहा गया कि काफी समय निकल गया है लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लग रहा है। इसके बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल तेज की। पुलिस ने शक के आधार पर परचूनी की दुकान चलाने वाले से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने उस बच्चे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बच्चे की हत्या कर उसका शव धौलपुर के पास मनिया में हाईवे किनारे खेत के पास तालाब किनारे दफना दिया है। फतेहाबाद पुलिस ने धौलपुर पुलिस के साथ बताए स्थान पर पहुंचकर शव को जमीन से बाहर निकाला। परिजनों को मासूम की हत्या की जानकारी दी तो पूरे परिवार पर मानो वज्रपात हो गया।

Image
 

दोहरे हत्याकांड के प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे में पत्रकार का नाम शामिल करने पर पत्रकार संगठन ने खोला मोर्चा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम किरावली को सौंपा ज्ञापन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, मंगलवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात किरावली। थाना क्षेत्र अंतर्गत में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों ने अछनेरा चौराहे पर शव रखकर हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज मुकदमे में कवरेज करने गए पत्रकार का नाम शामिल किए जाने से पत्रकारों में आक्रोश है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। आरोप है कि अछनेरा पुलिस ने प्रदर्शन की चौतरफा वीडियोग्राफी होने के बावजूद बिना ठोस सबूत के मीडिया कर्मी भोजकुमार को भी मुकदमे में नामजद कर दिया। इस पर संगठन ने शनिवार को तहसील परिसर किरावली में उप जिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फर्जी नामजदगी हटाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।गौरतलब है कि थाना किरावली क्षेत्र के गोपऊ नहर पर 13 जुलाई को अछनेरा के आरदया गांव के दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। 14 जुलाई की सुबह ग्रामीणों ने शवों को अछनेरा चौराहे पर रखकर घटना के खुलासे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। इसके बाद 16 जुलाई को अछनेरा थाना पुलिस ने 17 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें कई निर्दोष लोगों के नाम जबरन जोड़े गए हैं, जिनमें पत्रकार भोजकुमार का नाम भी शामिल है।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार सिकरवार ने बताया कि मंगलवार को जिले के पत्रकार पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष अशोक कुमार, परमेंद्र फौजदार, सुमित कुमार, जगन प्रसाद, कमल बिहारी मुखिया, कर्मवीर सिंह, शैलेश कुमार, अमित कुमार समेत अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Image
 

आगरा के पुरामना में डबल मर्डर: बंधे मिले दो युवकों के शव, सिर पर धारदार वार के निशान आगरा। जिले के किरावली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। गांव पुरामना के पास नहर किनारे दो युवकों के खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों के सिर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के गहरे निशान मिले हैं, जिससे उनकी हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। शवों के पास शराब पीने के सामान मिलने से पुलिस सुनियोजित साजिश की ओर इशारा कर रही है। आगरा के पुरामना में डबल मर्डर: बंधे मिले दो युवकों के शव, सिर पर धारदार वार के निशान आगरा के किरावली थानांतर्गत पुरामना गांव में आज सुबह मिले दो युवकों के शव और मौके पर जांच करती पुलिस। सुबह-सुबह दिखा खौफनाक मंजर, ग्रामीणों में दहशत सोमवार की सुबह जब ग्रामीण नहर किनारे टहलने निकले, तो खून से सने दो शव देख उनके होश उड़ गए। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की पहचान नेत्रपाल पुत्र चंद्रभान (उम्र 38 वर्ष) और कृष्ण पाल उर्फ केपी पुत्र लालाराम, दोनों निवासी अरदाया, थाना अछनेरा, के रूप में की। हाथ-पैर बंधे हुए थे, सिर पर चोट के निशान से हत्या की पुष्टि पुलिस को मृतक नेत्रपाल के हाथ-पैर बंधे मिले, जबकि दोनों शवों के सिर पर गंभीर वार के निशान थे। शवों के पास गुटखा, डिस्पोजल ग्लास, पानी के पाउच और शराब से जुड़े अन्य सामान मिलने से प्रथम दृष्टया शराब पिलाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, दोनों युवक रविवार शाम घर से एक साथ निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि दोनों युवकों एक बार रात को घर आ गए थे। इसके बाद रात दस बजे इन्हें फिर से बुलाया गया और फिर दोनों की हत्या को अंजाम दिया गया। शवों को रखकर परिजनों ने किया जाम, पुलिस को घेरा घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर कोहराम मचा दिया। जब पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, तभी आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई और खुलासे की मांग की। काफी मान-मनौव्वल और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम मौके पर, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और पंचनामा भरने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और दोनों युवकों की गतिविधियों और संपर्कों को खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की वजह और समय को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हत्यारों को बेनकाब कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Image
 

जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार ने किया चुनाव का शंखनाद चुनाव प्रसार से पहले सती मंदिर की पूजा अर्चना फतेहाबाद। लोकसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार होतम सिंह निषाद ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से टाल ठोक दी है। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को फतेहाबाद के प्रख्यात सती मंदिर से माथा टेक कर चुनाव का आगाज किया । फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़े होतम सिंह निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस दौरान शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद ने फतेहाबाद के प्रख्यात सती मंदिर से माथा देखकर चुनाव प्रचार की शुरूआत की। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के चुनाव प्रभारी गौतम सिंह कुशवाहा ने कहा कि भाजपा बसपा एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पर हमारी पार्टी का प्रत्याशी भारी पड़ेगा। चुनाव प्रचार की शुरूआत के दौरान कर रही है तथा पिछले प्रतिनिधियों ने आम जनता का कोई काम नहीं किया है। इसलिए जनता बदलाव चाहती है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Image
 

सर्विस रोड के किनारे खड़े टेंपो में मैक्स ने मारी टक्कर,चार लोग घायल फतेहाबाद ।फतेहाबाद के प्रताप पुरा के पास सर्विस रोड पर सड़क के किनारे खड़े ऑटो में एक मैक्स जीप ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो में बैठे चार लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार एक ऑटो होद बरौली से फतेहाबाद टोल टेक्स के पास सर्विश रोड के किनारे ओटो को खडा करके ड्राईवर लघुशंका के लिये गया था। इतने में ही फतेहाबाद की ओर से तेज लापरवाही से एक मैक्स जीप ने खडे ओटो में टक्कर मार दी। जिसमें बैठे सुमुरिया देवी पत्नी रतन सिंह , रीसू कुमारी पुत्री गेदा लाल ,आदित्या पुत्र पवन कुमार ,राधिका पुत्री पवन कुमार समस्त निवासीगण पुरा छतरिया थाना फतेहाबाद जिला आगरा के गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो का आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Image
 

*वन विभाग की टीम पर हमले में पुलिस भी आरोपी, ऑडियो ने खोले राज* -पुलिस ने मछलियों की मीट खाने के ने गांव की युवकों को भेजा था चंबल नदी पर -वन विभाग की टीम पर हमले का जिम्मेदार पुलिस -सपा नेता ने की दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग, कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी बाह। वन विभाग की टीम हमले में वन दरोगा सहित 5 लोग घायल हो गए पुलिस ने रविवार को अनिरुद्ध की तहरीर पर 11 नामजद 9 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपित को जेल भेज दिया गया। कुछ ही घंटे बाद बासोनी पुलिस के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। पुलिस पर सोशल मीडिया पर सवाल होने लगे, थाने में तैनात शौकीनो पुलिस कर्मीयो ने मछलियो की मीट खाने के लिए चम्बल नदी पर मछलिया पकडने के लिए गांव के युवको को भेजा था, एसीपी, थानाध्यक्ष को पार्टी व थाने में मीट बनाने की बात ऑडियो में चल रही है। वन विभाग ने ग्रामीण के लोगो से मछलियो के जाल छुडा लिया गया , थाने में तैनात दरोगा की बात नही मानने पर वन कर्मीयो ने एक युवक लाठी डंडो से बुरी तरह पीट दिया गया बाद मे ग्रामीणो ने वन विभाग की टीम को घेरकर पीट दिया, ग्रामीण की ओर से एक युवक के शरीर पर चोट के निशान है वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया गया। वन विभाग के दरोगा सहित 5 वन कर्मी घायल हो गए। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीण का कोई मेडिकल नही कराया गया, वन टीम का मेडिकल कराकर कार्रवाई कर दो आरोपियो को जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियो को पकडने के लिए पुलिस गांव में लगातार दबिश दे रही है। खबर ऑडियो के आधार पर लिखी हुई है खबर किसी का पक्षपात नही कर रही है, सत्यता को सभी के सामने लाने के लिए है। थाने में तैनात मछलियों की मीट खाने के शौकीनों ने गांव डालपुरा के लोगो को मछलियां पकड़ने के लिए भेजा था। गांव के लोगों के द्वारा मना करने की बावजूद भी दरोगा नाम के थाने में तैनात ने चंबल नदी में जाल डालकर मछलियां पकड़कर थाने पर लाने के लिए कहा गया तो गांव की कुछ लोग पुलिस की बातों में आकर जाल को लेकर चंबल नदी पर पहुंचे जाल को चंबल नदी में डाल दिया गया। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंच गई, वन विभाग की टीम के द्वारा मना करने के बावजूद भी लोग दरोगा का नाम लेकर जाल डाल रहे है। थाने के दरोगा ने जिम्मेदारी ली थी कोई दिक्कत या कोई पकड़ने के लिए रोकता है, तो मेरी बात कर देना चाहे कोई भी हो, आज मछली लेकर ही आनी है क्योंकि थाने पर सभी लोग मछली की मीट खाने के लिए बैठे हैं। आपको आकर ही बनानी है। दरोगा के इशारे पर युवकों ने चंबल नदी में जाल डाल दिया, वन विभाग की टीम के द्वारा मना करने पर युवक ने थाने के दरोगा को फोन लगा दिया दरोगा की बात ना मानने पर वन विभाग की टीम व मौजूद लोगो से झगड़ा हो गया। जिसमे एक युवक घायल हो गया, और वन विभाग की टीम दरोगा सहित 5 घायल हो गए। मीट के खाने शौकीनों ने ग्रामीण को बना दिया आरोपी 13 संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस नामजद व अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। पुलिस की कार्रवाई से लोग परेशान व गांव छोड़ने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों का आरोप है की थाने में तैनात दरोगा, पुलिसकर्मी मछली की पार्टी करने के लिए मजबूर करते हैं, मछलियां नहीं पकड़ने पर झूठ मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देते हैं। मीट के शौकीनों के कहने पर मछलियां पकड़ने के लिए हम चंबल नदी पर गए थे, दरोगा ने जिम्मेदारी ली थी कोई दिक्कत नहीं है मैं हूं। बाद में दरोगा नहीं हाथ खड़े कर दिए, थाने में तैनात मीट खाने की शौकीनों की वजह से पूरा गांव पुलिस की कार्रवाई से भयभीत है। पुलिस गांव में निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है। गांव के लोगों ने अधिकारियों से अपील की है कि पूरे मामले की जांच कर आरोपी दरोगा सहित सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। निर्दोष लोगों को गांव में परेशान नहीं किया जाए, पुलिस परेशान करेगी तो हम गांव से पलायन कर जायेगे। दरोगा सहित आरोपियों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गया जिस खाकी पर लोग भरोसा करते हैं,उसी खाकी ने गरीबों को आरोपी बना दिया। लोग गांव में खेती-बाड़ी कर अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं। उसी खाकी ने गांव के युवकों को मछली लाने के लिए मजबूर कर दिया। जिसका खामियांना पूरा गांव भुगतना पड रहा है। अधिकारियों से गांव के लोगों ने कहा की गांव के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्ही धाराओं में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई कर दोषियों को जेल भेजा जाए। सपा नेता ने की दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी नेता शैलेंद्र राजपूत ने ऑडियो संज्ञान में आने के सरकार पर निशान साधते हुए कहा पुलिस पर कैसे विश्वास किया जाए उत्तर प्रदेश में जंगल राज आ गया है। चंबल के किनारे रह रहे लोगों को डरा धमका कर पुलिस मछली पकड़ने के लिए मजबूर कर रही है। मीट के खाने के शौकीनों की वजह से गांव के लोग फंस गए तस्कर बना दिया गया।ऑडियो से ज्ञात होता है, पहले वन विभाग की टीम ने गांव की महिलाओ से बदलसूकी, युवको को लाठी- डंडो से बुरी तरह से पीटा गया। आक्रोशित लोगो ने वन विभाग की टीम को पीट दिया। वन विभाग की टीम पर हमले का मास्टरमाइंड पुलिस है। जिले के अधिकारी पूरे मामले की सही ढंग से जांच करें और दोषी दरोगा, थानाध्यक्ष, एसीपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि लोगों में कानून पर विश्वास बना रहे। बेवजह गांव के लोगों को परेशान ना की जाए, निर्दोषों को मुकदमे से बाहर निकाला जाए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर हम सभी लोग गांव के साथ हैं, अन्याय नहीं होने देंगे सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Image